Monday, Jul 7 2025 | Time 01:39 Hrs(IST)
झारखंड » गुमला


डुमरी प्रखंड के झुमरा स्थल महिलाओं ने भगवान इंद्रदेव को किया जल अर्पित, अच्छे वर्षा और समृद्धि की कामना

डुमरी प्रखंड के झुमरा स्थल महिलाओं ने भगवान इंद्रदेव को किया जल अर्पित, अच्छे वर्षा और समृद्धि की कामना
राजन पाण्डेय/न्यूज11 भारत

गुमला/डेस्कः- डुमरी प्रखंड के ऐतिहासिक झुमरा स्थल पर मंगलवार को क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के लोगों ने पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ भगवान इंद्रदेव को जल अर्पित कर विशेष पूजा-अर्चना की. यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, जिसे स्थानीय लोग आज भी आस्था और श्रद्धा के साथ निभा रहे हैं.

 

इस विशेष आयोजन का उद्देश्य इंद्र देवता को प्रसन्न करना है ताकि वे समय पर और अच्छी वर्षा करें. आदिवासी समाज की मान्यता है कि जब इंद्रदेव प्रसन्न होते हैं, तो समय पर अच्छी बारिश होती है, जिससे खेतों में फसलें लहलहाती हैं और किसानों का जीवन सुखमय और समृद्ध होता है.

 

इस अवसर पर ग्रामीणों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ  किया और सामूहिक रूप से वर्षा के लिए प्रार्थना की. बुजुर्गों का कहना है कि यह परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है और आने वाली पीढ़ी भी इसे निभाती रहेगी.

 

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष और बच्चे शामिल हुए. सभी ने मिलकर सामूहिक रूप से जल अर्पित कर भगवान इंद्रदेव से अच्छी फसल, सुख-शांति और खुशहाली की कामना की.

 

ग्रामीणों का मानना है कि यह केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि प्रकृति के साथ जुड़ने और सामूहिक एकता का प्रतीक भी है. यह आयोजन क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

 

 
अधिक खबरें
भरनो प्रखंड के 3 गांवों में भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की घुरती रथयात्रा हुई संपन्न
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 9:34 PM

भरनो प्रखंड के समसेरा करंजटोली,करौंदाजोर और करंज गांव स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ,बलभद्र और माता सुभद्रा की घूरती रथ यात्रा का आयोजन बड़े ही भव्य और श्रद्धामय वातावरण में संपन्न हुआ.भगवान जगन्नाथ अपने मौसी बाड़ी (गुंडिचा मंदिर) से 9 दिन में रथ पर सवार होकर देवालय लौटे.इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु भक्तगण

भरनो के सुपा चिरैया टांड़ में सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के तत्वावधान में मुहर्रम का आयोजन
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 9:01 PM

सेंट्रल मोहर्रम कमिटी सूपा के तत्वाधान में रविवार को द्वारा इमाम हुसैन की सहादत में मनाया जाने वाला मुहर्रम का त्यौहार भरनो प्रखंड में अक़ीदत मंदी भाईचारागी और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया.मुहर्रम को लेकर प्रखण्ड के कई मुस्लिम गांवों से मुस्लिम धर्मावलम्बी बाजा गाजा हरवे हथियार ताजिया लेकर सुपा लालटोली स्थित चिरैया टांड़

भरनो के पुराना थाना के पीछे एक घर में निकला 15 फीट लम्बा अजगर
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 8:45 PM

भरनो के पुराना थाना के पास एक ग्रामीण .घर में रविवार शाम को अचानक लगभग 15 फीट लम्बा एक अजगर .घुसने से अफरा तफरी मच गया, घर के अंदर एक बड़ा अजगर देखकर घरवालों का सांसे फूलने लगी.अजगर पूरे घर में घूम रहा था,वहीं घर .लोग काफी डरे हुए किसी तरह घर के बाहर निकलकर शोर मचाया. जिससे आसपास .लोग

चैनपुर में शांति और सौहार्द के साथ मनाया गया मुहर्रम पर्व
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 8:35 AM

चैनपुर में हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुस्लिम समुदाय द्वारा मुहर्रम का पर्व रविवार को शांति, सौहार्द और भाईचारे .साथ मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड मुख्यालय के सिल्फरी में अलम का प्रदर्शन किया गया, जहां जंगी दस्तों ने विभिन्न प्रकार के करतब दिखाए. मुस्लिम युवकों ने प्रतीकात्मक हथियारों से युद्ध कला का प्रदर्शन किया,

श्रावणी मेला टांगीनाथ धाम की तैयारियों का एसडीओ चैनपुर ने किया निरीक्षण
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 6:09 PM

उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर चैनपुर की अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) पूर्णिमा कुमारी ने रविवार को डुमरी स्थित टांगीनाथ धाम का दौरा किया इस बैठक में मेले के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए कानून-व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए.एसडीओ ने श्रावणी