राजन पाण्डेय/न्यूज11 भारत
गुमला/डेस्कः- डुमरी प्रखंड के ऐतिहासिक झुमरा स्थल पर मंगलवार को क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के लोगों ने पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ भगवान इंद्रदेव को जल अर्पित कर विशेष पूजा-अर्चना की. यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, जिसे स्थानीय लोग आज भी आस्था और श्रद्धा के साथ निभा रहे हैं.
इस विशेष आयोजन का उद्देश्य इंद्र देवता को प्रसन्न करना है ताकि वे समय पर और अच्छी वर्षा करें. आदिवासी समाज की मान्यता है कि जब इंद्रदेव प्रसन्न होते हैं, तो समय पर अच्छी बारिश होती है, जिससे खेतों में फसलें लहलहाती हैं और किसानों का जीवन सुखमय और समृद्ध होता है.
इस अवसर पर ग्रामीणों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ किया और सामूहिक रूप से वर्षा के लिए प्रार्थना की. बुजुर्गों का कहना है कि यह परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है और आने वाली पीढ़ी भी इसे निभाती रहेगी.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष और बच्चे शामिल हुए. सभी ने मिलकर सामूहिक रूप से जल अर्पित कर भगवान इंद्रदेव से अच्छी फसल, सुख-शांति और खुशहाली की कामना की.
ग्रामीणों का मानना है कि यह केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि प्रकृति के साथ जुड़ने और सामूहिक एकता का प्रतीक भी है. यह आयोजन क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.