Tuesday, Jul 15 2025 | Time 03:26 Hrs(IST)
क्राइम


पलामू में महिला को डायन बताकर मार डाला, कुएं में मिला शव

पलामू में महिला को डायन बताकर मार डाला, कुएं में मिला शव
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: झारखंड में लगातर यह मामला सामने आता है कि डायन होने के शक में महिला को मौत के घाट उतार दिया. इसपर पुलिस लगातार कार्रवाई करने के बावजूद डायन-प्रथा जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. झारखंड में फिर एक और ऐसा मामला सामने आया है. जहां 45 वर्षीय विधवा ललिता कुंअर को उसी के घर वालों ने ही डायन बताकर मार डाला. और हत्या करने के बाद मृतका की डेड बॉडी को कुएं में फेंक दिया. घटना शुक्रवार शाम की है. मामला पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बसरिया गांव का है.

 

बता दें, बीते शुक्रवार (1 दिसंबर) की दोपहर ललिता कुंअर खेत में बैल बांधने जा रही थी. इसी दौरान ललिता कुंअर उसके परिजनों ने हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया. शव कुआं में ही पड़ा था. मृतका के पुत्र अमरजीत को सूचना मिलने पर वह घटनास्थल पर पहुंचा और इसके बाद उसने चैनपुर थाना को इसकी सूचना दी. साथ ही मृतका के पुत्र अमरजीत प्रजापति के आवेदन पर मृतका के देवर यमुना प्रजापति, गोतनी आशा देवी, देवर के बेटे देवनारायण प्रजापति व नागेंद्र प्रजापति के खिलाफ चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया. 

 


 

पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद में हत्या का मामला सामने आया है. हत्या में प्रयुक्त खून लगी लाठी घटनास्थल से बरामद की गई है. आरोपी यमुना प्रजापति, देवनारायण प्रजापति और नागेंद्र प्रजापति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है.

 
अधिक खबरें
होटल में छापेमारी, अवैध शराब 108 बोतल बियर के साथ संचालक गिरफ्तार
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 9:18 AM

पदमा ओपी थाना क्षेत्र के ग्रीन गार्डन होटल पदमा में अवैध रूप से शराब परोसने के गोरखधंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में थाना प्रभारी ने भारी मात्रा में शराब बरामद करते हुए होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया.

ड्रग्स पर शिकंजा, रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद, महिला समेत 5 गिरफ्तार
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 7:12 AM

रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद किया है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश कुमार सोय के नेतृत्व में चलाए गए एक ऑपरेशन में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक महिला और एक नाबालिक भी शामिल हैं.

राजधानी में लगातार बढ़ रही चैन स्नैचिंग की घटना,  पंडरा ओपी क्षेत्र के जनक नगर में महिला से चेन की छिनतई
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 4:20 PM

राजधानी में लगातार बढ़ रहे चैन स्नैचिंग की घटना से राजधानीवासी परेशान हैं. एक बार फिर से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई. पूरी वारदात रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के जनक नगर की है.

डांट से तिलमिलाए छात्रों ने स्कूल डायरेक्टर की ले ली जान.. बाल कटवाने की नसीहत बनी मौत की वजह
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 12:18 PM

हरियाणा के हिसार जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां स्कूल अनुशासन के नाम पर दी गई डांट एक शिक्षक की जान ले बैठी. निजी स्कूल के डायरेक्टर जगबीर सिंह पन्नू की चाकू मारकर हत्या कर दी गई और इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाले कोई और नहीं, बल्कि खुद स्कूल के दो छात्र निकले.

एकेडमी खोलने की बात से 'किलर डैडी' थे नाराज! जानें टेनिस स्टार राधिका यादव मर्डर केस की इनसाइड स्टोरी..
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 11:21 AM

गुरुग्राम के सेक्टर-57 में टेनिस की नेशनल स्टार राधिका यादव की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया हैं. इस सनसनीखेज मर्डर केस में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या किसी बाहरी हमलावर ने नहीं बल्कि उसके खुद के पिता दीपक यादव ने की हैं. गुरुवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे जब राधिका किचन में काम कर रही थी तभी उसके पिता ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से पांच गोलियां दाग दी.तीन गोलियां राधिका को लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.