प्रेम कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: भरनो प्रखण्ड में जंगली हाथी ने फिर उत्पात मचाते हुए करंज थाना क्षेत्र के दतिया करंजटोली गाँव निवासी देवेंद्र उराँव के मिट्टी के घर को तीसरी बार निशाना बनाते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया.और घर के अंदर मे रखे धान,आलू,प्याज को खा गया.घटना बीते शनिवार को रात्रि साढ़े 9 बजे की है. जानकारी के अनुसार रात्रि में देवेंद्र अपने परिवार के साथ खाना पीना खाकर घर के आंगन में बैठे हुए थे.इस क्रम में एक जंगली हाथी घर के पास आ धमका और घर को क्षतिग्रस्त करना शुरू कर दिया,सभी परिजन किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे.यह वही जंगली हाथी है,जो बीते कई महीनों से लोगों के नाक में दम कर रखा है और एक दिन पहले भरनो ब्लॉक परिसर स्थित एफसीआई गोदाम का शटर तोड़कर कई बोरी चावल खा गया था.बताया जा रहा है, यह जंगली हाथी काफी खतरनाक है,जो कभी भरनो थाना क्षेत्र के अमलिया जंगल में डेरा जमा कर काफी तांडव मचाता है और कुछ दिनों तक करंज थाना क्षेत्र के इलाके में तांडव मचाने के बाद फिर लौटकर अमिलया जंगल मे अपना डेरा जमा लेता है,यह जंगली हाथी कई लोगों की जान भी ले चुका है,इसे इलाके से भगाने में वन विभाग की टीम को अभी तक कामयाबी नही मिली है. इधर हाथी द्वारा क्षति किए जाने के बाद रविवार की सुबह डूडीया पंचायत की मुखिया रश्मि लकड़ा और पूर्व मुखिया बसंत उरांव देवेंद्र उरांव के घर पहुंचे और जानकारी लेते हुए हाथी हाथी द्वारा किए गए नुकसान का जायजा लिए,मुखिया ने प्रभावित देवेंद्र उरांव को वन विभाग से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.पीड़ित ग्रामीण ने बताया कि हाथी ने लगातार उसके घर को तीसरी बार क्षतिग्रस्त किया है,दो साल पहले किए क्षति का मुआवजा मिला है एक साल पूर्व किए क्षति का मुआवजा अब तक नहीं मिला पाया है और अब तीसरी बार फिर से हाथी ने घर को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया,उसने वन विभाग से मुआवजे की मांग करते हुए मदद की गुहार लगाई है.