Wednesday, Jul 16 2025 | Time 04:50 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand Election 2024: आखिर अचानक सुर्खियों में क्यों आया झारखंड का मुसलमान वोटर, जानिए क्या है सियासी गणित

Jharkhand Election 2024: आखिर अचानक सुर्खियों में क्यों आया झारखंड का मुसलमान वोटर, जानिए क्या है सियासी गणित

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म हो चुकी है. यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) से लेकर आदिवासी अस्मिता और घुसपैठ तक का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है. भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सोरेन की सरकार को हर मुद्दे पर विफल बताया है. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में आदिवासियों को UCC से बाहर रखने का वादा किया है. साथ ही कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही घुसपैठियों को झारखंड की सीमा से बाहर निकाला जाएगा. वहीं, इन सब के बीच अब  मुस्लिम वोटों के गणित को लेकर भी चर्चा होने लगी है. 

 

क्या है झारखंड में मुस्लिम वोट का गणित 

आदिवासी बाहुल्य राज्य झारखंड में लगभग 15 फीसदी आबादी मुस्लिमों की है. राज्य में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं. जिनमें 15 सीटों पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभाने की स्थिति में हैं. वहीं सात ऐसी सीटें हैं जहां मुस्लिम मतदाताओं की आबादी 20 से 40 फीसदी के बीच बताई जाती है. जामताड़ा जिले में 40 फीसदी आबादी मुस्लिम है. गोड्डा और मधुपुर में 26 प्रतिशत, टुंडी और गांडेय में 23 फीसदी के करीब मुस्लिम आबादी के अनुमान लगाए जाते हैं. वहीं, करीब आधा दर्जन सीटें ऐसी भी हैं जहां मुस्लिम आबादी 15 से 20 फीसदी के बीच है. इन सीटों की लिस्ट में हटिया, धनबाद, महगामा जैसी सीटें शामिल हैं. 

 

कितना रहा है मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व

जैसा कि हमने आपको बताया कि झारखंड की करीब 15 सीटों पर जीत-हार तय करने में मुस्लिम मतदाता अहम भूमिका निभाते हैं. पर जनप्रतिनिधत्व के मामले में मुस्लिम हाशिए पर ही हैं. बिहार से अलग होकर अस्तित्व में आए झारखंड राज्य में पहली विधानसभा चुनाव वर्ष 2005 में पहली बार हुआ था. इस चुनाव में दो सीटों पर मुस्लिम विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे.

 

वहीं वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में मुस्लिम विधायकों की संख्या बढ़कर पांच पहुंच गई थी. पर फिर वर्ष 2014 में 2005 वाली स्थिति बन गई. 2014 में भी दो ही मुस्लिम विधायक चुन कर आए. हालांकि, 2019 में इसमें सुधार हुआ और 4 मुस्लिम विधायक विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे.

 


 

 
अधिक खबरें
कल से शुरू होगा फुटबॉल का रोमांच, 64वीं राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का होगा भव्य आगाज
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 11:20 PM

झारखंड में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 64वीं राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कल दिनांक 16 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक किया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से अहम मुलाक़ात, संगठन और विभागीय कार्यों पर हुई विस्तृत चर्चा
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 11:13 PM

झारखंड के लोकप्रिय एवं कर्मठ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी आज दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की. यह भेंट मात्र औपचारिक नहीं रही, बल्कि संगठनात्मक मजबूती और विभागीय कार्यों पर गंभीर, विस्तृत और प्रभावशाली चर्चा का केंद्र बनी.

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से मिले रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, झारखंड में 2 लाख लाभुकों के लिए पीएम आवास (ग्रामीण) स्वीकृत कराने का आग्रह
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 11:05 PM

रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. इस मुलाकात में झारखंड के ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं और उसके क्रियान्वयन पर रक्षा राज्य मंत्री ने चर्चा की. संजय सेठ ने प्रमुख रूप से झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति से केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री को अवगत कराया.

रांची रेंज के प्रभारी DIG बने इंद्रजीत महथा
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 8:49 AM

IPS इंद्रजीत महथा को रांची रेंज के प्रभारी DIG बनाया गया है. इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.

JSSC-CGL पेपर लीक मामला: CBI जांच को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई 19 अगस्त को
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 10:56 PM

JSSC-CGL (कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा) पेपर लीक मामले में CBI जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर अब हाईकोर्ट 19 अगस्त को सुनवाई करेगा. यह मामला मंगलवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था, लेकिन उस दिन सुनवाई नहीं हो सकी.