न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः गाड़ी की टक्कर के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक वाहन को जब्त किया गया हैं. बता दें कि बीते शनिवार की रात बालू लदे वहां से नामकुम थाना की गाड़ी की टक्कर के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक वाहन को जब्त किया है. नामकुम थाना प्रभारी और पुलिस जवान पुलिस घटना में घायल हुए थे उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मामले की जानकारी देते हुए रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि दोनों की तबीयत पहले से ठीक है और वह लगातार रिकवर कर रहे हैं लेकिन जांच में यह बातें सामने आई कि यह एक एक्सीडेंट था हालांकि, गाड़ी को जब्त किया गया है और मामले की जांच जारी हैं.