न्यूज11 भारत
रांची: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बच्चों और किशोरों के लिए डिजिटल पुस्कालय की भी घोषणा की गई है. आइये बता दें कि डिजिटल लाइब्रेरी कैसे स्टूडेंट्स को फायदा पहुंचाएगी. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट की घोषणा के दौरान में शिक्षा के क्षेत्र के लिए भी कुछ ऐलान किए. बजट में बच्चों और किशोरों को अनगिनत किताबों का ज्ञान हो इसके लिए डिजिटल पुस्तकालय की भी घोषणा की और कहा कि सभी स्कूलों को डिजिटल लाइब्रेरी से जोड़ा जाएगा जिसके जरिये किताबों की अनगिनत ज्ञान बच्चों तक पहुंच सके. और साथ ही उन्होंने कहा कि नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी को पंचायत और वार्ड लेवल तक खोला जाएगा. इसमें प्रादेशिक और अंग्रेजी भाषा में भी पुस्तकें उपलब्ध होंगी . इसमें सभी उम्र के छात्रों के हिसाब से किताबें मिलेंगी. आइये जानते हैं डिजिटल लाइब्रेरी से कैसे छात्रों को फ़ायदा होगा.
जानिए क्या है डिजिटल लाइब्रेरी?
डिजिटल लाइब्रेरी एक तरह का पुस्तकालय है जिसमें सभी प्रकार के पुस्तकें उपलब्ध होती है और इसमें पुस्तकों के डिजिटल वर्जन मौजूद होते हैं. और इसके साथ ही इसमें इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल फॉर्मेट में टेक्स्ट, फोटो, वीडियो या ऑडियो भी मौजूद होते हैं. डिजिटल लाइब्रेरी को कहीं से भी एक्सेस किया जा सकेगा जिससे देश के हर जगहों में स्थित छात्रों को इससे फायदा मिलेगा. डिजिटल लाइब्रेरी की संरचना में एक हाई स्पीड लोकल नेटवर्क, रिलेशनल डेटाबेस, और अनेक प्रकार के सर्वर और डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट सिस्टम शामिल हैं.
कैसे स्टूडेंट्स उठा पाएंगें इसके फायदे
डिजिटल लाइब्रेरी को इंटरनेट इनेबल्ड कोई भी डिवाइस में खोला जा सकेगा. यह डिजिटल लाइब्रेरी डेटाबेस के मामले में किसी भी फिजिकल लाइब्रेरी से कहीं ज्यादा बड़ी होगी. इसका स्टोरेज स्पेस लगभग असीमित होगा जिससे दुनिया भर के बच्चें किताबों का ज्ञान ले सकेंगें. इसके साथ ही डिजिटल लाइब्रेरी 24x7 एक्सेस की जा सकेगी. लाइब्रेरी को कहीं से भी और कभी भी एक्सेस किया जा सकेगा और इसका डेटा हमेशा बढ़ता रहेगा. डिजिटल लाइब्रेरी का एक और फायदा यह भी है की एक ही किताब को एक साथ कई स्टूडेंट्स एक्सेस कर सकेंगे.
ग्रामीण छात्र भी उठा सकेंगें इसका फायदा
वित्तमंत्री ने ऐलान करते हुए कहा कि नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी को पंचायत और वार्ड लेवल तक खोला जाएगा. और इसका फ़ायदा ग्रामीण इलाके के छात्र भी उठा पाएंगें. पुस्तकों तक सीमित पहुंच वाले छात्रों को नेशनल लेवल पर किताबें उपलब्ध होंगी. डिजिटल लाइब्रेरी में कोर्स की किताबों के साथ बच्चों की उम्र के अनुसार और भी कई उपयोगी किताबें उपलब्ध मिलेंगी.