न्यूज11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: गर्मियों की तपती धूप में श्रद्धालुओं को राहत देने के उद्देश्य से चित्रेश्वर शिव मंदिर परिसर में आज एक वाटर कूलर की व्यवस्था की गई, जिसे पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष, समाजसेवी एवं 'वाटर मैन' के नाम से प्रसिद्ध राजकुमार सिंह ने अपनी निजी पहल पर मंदिर कमेटी को भेंट किया. वाटर कूलर का शुभारंभ मंदिर परिसर में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ किया गया. इस दौरान ब्राह्मणों द्वारा पूजा-पाठ कर परिसर में शुद्ध पेयजल की इस नयी व्यवस्था की शुरुआत की गई.
इस मौके पर जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि बीते दिनों वे चित्रेश्वर शिव मंदिर में पूजा के लिए आए थे. इस दौरान मंदिर कमिटी के सदस्यों ने शीतल पेयजल की व्यवस्था हेतु आग्रह किया था, जिसे उन्होंने सहजता से स्वीकार करते हुए शीघ्र व्यवस्था कराने का भरोसा दिया था. उन्होंने कहा, "बाबा भोलेनाथ की कृपा से आज 150 लीटर क्षमता वाला वाटर कूलर मंदिर में दान कर लगाया गया है. साथ ही स्टील के ग्लास भी उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि दूर-दराज़ क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालु शीतल पेयजल का लाभ ले सकें. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे बाबा के दरबार में सेवा का यह अवसर मिला. भविष्य में भी जो संभव होगा, मैं मंदिर और श्रद्धालुओं के लिए करता रहूंगा."
वाटर कूलर के उद्घाटन के पूर्व राजकुमार सिंह ने मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर देश वासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना भी किया. ज्ञात हो कि झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा की सीमा पर स्थित त्रिवेणी संगम स्थल चित्रेश्वर धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुंचते हैं, लेकिन यहां लंबे समय से ठंडे पेयजल की सुविधा का अभाव था. अब इस पहल से श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी.
इस अवसर पर मुख्य रूप से खगेन सतपथी, सुधाकर परिहारी, विजय लेंका, चित्त देहुरी, बबलू बारिक, गौतम श्यामल, भाजपा जिला मंत्री राहुल पांडे, जगदीश अग्रवाल, उपमुखिया सुजन मन्ना, सिद्धार्थ राय और दीपु तिवारी प्रमुख रूप से शामिल थे. सभी ने इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए राजकुमार सिंह के इस प्रयास को जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया. मंदिर कमेटी ने भी राजकुमार सिंह के इस योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह वाटर कूलर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मील का पत्थर साबित होगा.