खेलPosted at: अगस्त 08, 2024 विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा ट्वीट कर दी जानकारी
कुश्ती मुझसे जीत गई और मैं हार गई- विनेश फोगाट
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 140 करोड़ भारतीयों के लिए बुरी खबर आई है. पेरिस ओलंपिक के फाइनल से बाहर होने के बाद विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है. भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा कह दिया है. इसकी जानकारी विनेश फोगाट ने ट्वीट कर दी.
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के 50 किलो भार वर्ग के फाइनल में वज़न ज्यादा होने के वजह से अयोग्य करार दिए जाने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है. विनेश फोगाट ने 'X' लिखा है कि मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई. माफ़ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके. इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. मैं आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी.