प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत लाभर से टुंगारी तक की जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं होने से नाराज़ ग्रामीणों ने रविवार को अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया. सड़क की बदहाल स्थिति को उजागर करने के लिए ग्रामीणों ने कीचड़ से भरे गड्ढों पर धान की रोपनी कर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को कठघरे में खड़ा कर दिया. इस विरोध प्रदर्शन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला संगठन सचिव अरुण सिंह खरवार, प्रखंड सचिव रितेश कुमार, संजय उरांव, छात्र नेता जयराम सिंह, लात पंचायत के पूर्व मुखिया जगसहाय, समेत बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए. ग्रामीणों ने कहा कि कई वर्षों से इस सड़क की मरम्मत नहीं की गई है, जिससे खासकर बरसात के दिनों में इस पर चलना मुश्किल हो जाता है. सड़क पर गड्ढे और कीचड़ के कारण बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और बीमारों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है.
ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब सड़क मरम्मत की मांग की और चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. अब सिर्फ आश्वासन नहीं, कार्रवाई चाहिए, यह मांग आज सड़क पर धान रोपती महिलाओं और हाथों में तख्तियां लिए युवाओं के स्वर में साफ झलक रही थी. यह विरोध प्रदर्शन क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं को लेकर जनता के बढ़ते असंतोष और जागरूकता का प्रतीक बन गया है.
यह भी पढ़ें: भरनो के जामटोली स्थित पॉवर हाउस में बिजली विभाग ने उपलब्ध कराया 5 MVA का नया ट्रांसफार्मर