विकाश पांडेय/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: सतगावां प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढाब में शुक्रवार को अध्यक्ष चुनाव चुपचाप व मनमानी तरीके से करने को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीण मुखिया प्रतिनिधि श्रवण रविदास,संजय कुमार,विपिन कुमार,जिलोधर कुमार,उषा देवी, चंचला देवी,सरोज देवी आदि ने बताया कि गुरुवार को बिना ग्रामीणों की सूचना के अध्यक्ष का चुनाव मनमानी ढंग से पर्यवेक्षक राजेंद्र प्रसाद के द्वारा प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार अमर से साथ सांठगांठ कर की गई थी .जिसमें लगभग मात्र 10 ग्रामीण उपस्थित थे.ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार अमर पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और कहा कि कभी भी प्रधानाध्यापक समय पर स्कूल नहीं आते हैं कभी काल आते भी है तो सिर्फ अटेंडेंस बनाकर चले जाते हैं बच्चों का क्लास नहीं लेते हैं और बच्चों को पढ़ाई पर कोई ध्यान नहीं देते हैं बच्चों को शिक्षा नहीं देते हैं.
उनका अटेंडेंस दूसरे शिक्षक बना देते हैं.ऐसे प्रधानाध्यापक को यहां से स्थानांतरण करने की मांग ग्रामीणों ने की है!साथ ही साथ ग्रामीणों ने गुरुवार को अध्यक्ष चुनाव किए जाने का जमकर विरोध किया है ग्रामीणों ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को इसकी सूचना देकर की गई चुनाव को रद्द कर ग्रामीणों व अभिभावकों को सूचना के उपरांत थी अध्यक्ष का चुनाव करने की मांग की है इधर इस मामले को लेकर मौके पर पहुंचे के खिलाफ जमकर हंगामा किया.पर्यवेक्षक राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि लगभग 10 ग्रामीण उपस्थित थे. लेकिन आज करीब 50 ग्रामीण उसे चुनाव का विरोध कर रहे हैं इसलिए पूर्व में किए गए चुनाव को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के पास रद्द करने की अनुमति का आवेदन दे रहे हैं यहां पुनः अध्यक्ष का चुनाव ग्रामीणों को सूचना देने के बाद की जाएगी .तब पुराने अध्यक्ष के देखरेख में स्कूल संचालन होगा.वहीं संयोजिका मीना देवी व क्रांति देवी, पूनम देवी ने बताया कि मार्च से हमें पैसा नहीं मिला है.
वही अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि बच्चों को दी जा रही अंडा मध्यान भोजन का पैसा पूर्व से ही हमारा बकाया है जो अभी तक नहीं मिला.सभी ने प्रधानाध्यापक की लापरवाही की बात कही और कहा कि प्रधानाध्यापक के मनमानी तरीके से विद्यालय आना-जाने को लेकर हम लोगों ने कई बार उन्हें बोला जिसके कारण आज हम लोगों का मध्यान भोजन का पैसा रोक दिए.वहीं प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा लगाए गए सारे आरोप निराधार है पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे पास आउट हो जाने के कारण प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शेख शकील अहमद के निर्देश पर अध्यक्ष का चुनाव कराया गया है!अध्यक्ष का कार्यकाल एक-दो माह और है फिर नए सिरे से अध्यक्ष का चुनाव कराया जायेगा.