अनंत/न्यूज़11भारत
बोकारो/डेस्क: गोमिया पंचायत के भदवाखेत में पानी की गंभीर समस्या के समाधान की मांग को लेकर रविवार सुबह ग्रामीणों ने गोमिया-साड़म मुख्य सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीण खाली बर्तन लेकर सड़क पर उतरे और दो घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया, जिससे चार पहिया वाहनों की लंबी कतार लग गई.
सूचना मिलते ही गोमिया पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. यह जाम सुबह 7 बजे से 9 बजे तक चला. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि भदवाखेत मोहल्ले में गोमिया पानी टंकी से पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है, जिससे पानी की किल्लत बनी रहती है. वहीं, इलाके में चापाकल भी खराब पड़े हैं और पीने के पानी की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं की गई है.
ग्रामीणों ने मांग की कि सिंगली टोला के ललन यादव के घर से महेश रविदास (भदवाखेत) के घर तक पानी की पाइपलाइन का विस्तार किया जाए, जिससे पूरे मोहल्ले की पानी की समस्या हल हो सके. इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों को कई बार पत्राचार किया गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है.
गोमिया मुखिया बलराम रजक, झामुमो नेता अमित पासवान और ओमप्रकाश रविदास ने इस मामले को लेकर गोमिया विधायक सह राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता सह मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद से फोन पर बातचीत की और क्षेत्र में पानी की समस्या से अवगत कराया. मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा.
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे सोमवार को मंत्री से मिलकर अपनी मांगें रखेंगे. प्रदर्शन में मो. असलम, गीता देवी, सरिता देवी, महेश राम, सचिन पासवान, रवि रविदास, अंजू देवी, राजू रविदास, गणेश पासवान, लीला देवी, उर्मिला देवी, फूलवंती देवी, पूजा देवी, गुड़िया देवी, सरस्वती देवी, सविता देवी आदि शामिल थी.