झारखंड » गुमलाPosted at: मई 13, 2025 बे मौसम बरसात, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से लोगों की जीवन हुई अस्त-व्यस्त
नीरज कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: गुमला के बसिया प्रखंड में बे मौसम बरसात, ओलावृष्टि और तेज आंधी तूफान से लोगों की जीवन अस्त-व्यस्त हो गई. मंगलवार को लगभग 2:00 बजे से तेज आंधी तूफान के साथ जोरदार बरसात और साथ ही ओलावृष्टि के कारण रांची सिमडेगा मुख्य पथ में कोनबीर से कालिगा के बीच लगभग 5 से 6 वृक्ष रोड पर ही गिर गए. जिसके कारण रांची सिमडेगा पथ का अवागमन कुछ देर के लिए रुक गया. पर जैसे ही बारिश रुकी स्थानीय लोगों ने कुछ ही देर में रोड से सभी गिरे हुए वृक्ष को हटा दिया, और रांची सिमडेगा मुख्य पथ में आवागमन सुचारू रूप से चालू हो गई. तेज रफ्तार आंधी के कारण कई जगह बिजली के खंभे उखड़ गए हैं जिस कारण बसिया में बिजली भी बाधित है. इस बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों को भी भारी छती पहुंची है जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान होने की भी संभावना है.