अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जिले के राहे थाना क्षेत्र अंतर्गत बुकरुडीह गांव में मंगलवार देर रात बारात के दौरान हुए झगड़े में बीच-बचाव करना एक युवक को भारी पड़ गया. झगड़े को शांत कराने गए युवक और उसके मामा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया, जिसमें युवक की मौत हो गई जबकि मामा गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना रात लगभग 2 बजे की है. ग्रामीणों के अनुसार, बुकरुडीह गांव निवासी देवेंद्र कोईरी की बेटी की शादी थी. बारात सरायकेला जिले के तिरूलडीह गांव से आई थी. शादी समारोह के दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. माहौल गर्म होने पर विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. इसी दौरान मेहमान आए नीतीश मेहता (23 वर्ष) और उनके मामा संतोष मेहता ने बीच-बचाव करने की कोशिश की.
इसी बीच किसी ने दोनों पर धारदार हथियार से वार कर दिया. दोनों को आनन-फानन में सोनाहातु अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स में डॉक्टरों ने नीतीश मेहता को मृत घोषित कर दिया, जबकि संतोष मेहता खतरे से बाहर है.
घटना की जानकारी मिलते ही राहे थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. हालांकि, देर शाम तक पुलिस को इस संबंध में कोई लिखित आवेदन नहीं मिला था.
ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश है और परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.