झारखंड » रामगढ़Posted at: जून 23, 2025 पतरातू में वज्रपात से दो ट्रांसफार्मर हुए खराब
सुमित कुमार पाठक/न्यूज11 भारत
पतरातु/डेस्कः- मानसून के प्रभाव से सोमवार की शाम पतरातू में गरज व चमक के साथ हल्की बारिश हुई. कई स्थानों पर वज्रपात गिरा. पतरातू में ठनका के मार से मेंन रोड और पतरातू स्टैंड के दो ट्रांसफार्मर जल गए. ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से संबंधित इलाके में बिजली सप्लाई बाधित हो गई.