रवि राजा /न्यूज़11भारत
जमुआ/डेस्क : कोडरमा मुख्य मार्ग के हिरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कोदम्बरी में रविवार की रात भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. बता दें कि ट्रक और बोरिंग गाड़ी के बीच आमने - सामने की जोरदार टक्कर हो गई. घटना में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायलों को इलाज के लिए जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वही घटना में डिस्को राय वा शिलाचंद टुडू की मौत हो गई है जबकि हिमांशु राना, मनीष राना, अनिल विश्वकर्मा घायल हो गए सभी घायलों को चिकित्सक ने गिरिडीह रेफर कर दिया है वहीं मृतक की भाई ख़ुभलाल राय ने कहा मेरा भाई सुदा बोरिंग गाड़ी के चालक थे. 4 अगस्त की देर रात सड़क दुर्घटना में जख्मी हुआ था ईलाज के लिए हीरोडीह पुलिस ने 12 बजे रात जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया था.मगर अस्पताल में चिकित्सक नही रहने के कारण मेरा भाई डिस्को राय एवं शिलाचन्द टुडू की मौत तड़प तड़प कर दम तोड़ा दिया है.
वहीं सीएचओ बलराम सिंह गुजर ने कहा कि जख्मी स्थिति में 12 बजे के आस पास हीरोडीह एक चौकीदार विक्रम तुरी ने हॉस्पिटल में लाकर निकल गये जब जख्मी का ईलाज शुरू किया तब तक दोनों मरीज ने दम तोड़ दिया था.