झारखंडPosted at: सितम्बर 01, 2025 लातेहार जिले के बालूमाथ-पांकी मुख्य पथ दो मोटरसाइकिलों में टक्कर, तीन लोग घायल, रिम्स रेफर
टक्कर मारने वाला मोटरसाइकिल सवार हुआ फरार
अमन कुमार लातेहार/न्यूज 11 भारत
लातेहार/डेस्क: .लातेहार जिले के बालूमाथ-पांकी मुख्य पथ पर सोमवार को मेराल ग्राम के समीप दो बाइक के आमने-सामने टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खटकु गंझु 60वर्ष पिता फिरंगी गंझु, कैलाश गंझु 40 वर्ष पिता चरकु गंझु,संदीप गंझु 28 वर्ष पिता कैलाश गंझु ग्राम जम्बुआ थाना हेरहंज निवासी तीनों एक बाइक में सवार होकर मेराल से अपने घर वापस जंबुआ लौट रहे थे . इसी दौरान मेराल स्कूल के समीप सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया .जिसमें तीनों घायल हो गए .वही घटना के बाद टक्कर मारने वाला बाइक फरार हो गया .घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलो को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया .जहां उनका डॉक्टर अशोक कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया . वही सभी घायलो की गंभीर स्थिति के देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर किया गया.
यह भी पढ़ें: घाघरा में समय पर एवं सही मात्रा में लाभुकों को राशन देने का डीलरों को दिया गया निर्देश