नीरज कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: बसिया प्रखंड में दो बड़ी घटना का मामला प्रकाश में आया है. पहली घटना बसिया थाना क्षेत्र के सुकुरडा गांव की है. सुकुरडा गांव के एक विक्षिप्त युवक स्टीफन सोरेंग उम्र करीब 35 वर्ष पिता शनिचार पहान ने अपने ही घर के रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के सभी लोग काम करने बाहर गए हुए थे, मृतक स्टीफन घर में ही था, जब शाम को घर वाले वापस आए तो उन्होंने स्टीफन को घर में नहीं पाया, तो परिवार वाले मृतक को खोजने लगे, वही इस दौरान घर का अंदर वाले रूम का दरवाजा बंद था. जब रूम का दरवाजा खोला गया तो परिवार वालों ने देखा कि मृतक स्टीफन फांसी के फंदे में झूल रहा है एवं उसकी मृत्यु हो गई है. घटना शनिवार की बताई जा रही है. वहीं बसिया पुलिस प्रशासन के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम करने के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया.
युवक को जंगली भालुओं ने किया बुरी तरह घायल
वहीं दूसरी घटना बसिया थाना क्षेत्र के निनई गांव की है जहां एक युवक को जंगली भालू ने बुरी तरह घायल कर दिया. निनई गांव निवासी रितेश गोप उम्र 17 वर्ष पिता राम गोप अपने दोस्त के साथ जानवरों को चारा खिलाने पहाड़ की ओर ले गया था. तभी दो जंगली भालुओं ने रितेश पर हमला कर दिया, रितेश और उसके दोस्त ने किसी प्रकार अपना जान बचाकर गांव की ओर भागे, जब घायल रितेश अपना घर पहुंचा तो उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसके परिवार वालों ने उसे बसिया रेफर अस्पताल लेकर गए, रितेश का एक पैर को भालू ने बुरी तरह छतिग्रस्त कर दिया था एवं शरीर के कई हिस्सों में भालू के नाखून के निशान लग चुके थे. बसिया रेफरल अस्पताल में घायल रितेश का प्राथमिक उपचार कर उसे घर भेज दिया गया.