न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: रविवार को झारखंड के साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक ऑल्टो कार से दो बम बरामद किये हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. गाड़ी से बम बरामद होने की सूचना मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंच कर आसपास के लोगों से पूछताछ में जुट गई. गौरतलब है कि बीते दिसंबर के महीने में भी इसी गाड़ी से दो बम बरामद हुए थे. महज कुछ महीने के अंतराल में दो-दो बार गाड़ी से बम बरामद हुए हैं.
राजमहल थाने क्षेत्र के मंगलहाट नयाबस्ती गांव से रविवार को ऑल्टो कार (जेएच 18 एच/ 6211) से दो बम बरामद किए गए. जिसकी सूचना वाहन मालिक लक्ष्मी नारायण मंडल ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. इससे पहले भी बीते एक दिसंबर 2023 को इसी गाड़ी से दो बम बरामद हुए थे. मामले में पुलिस ने लक्ष्मी नारायण मंडल के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध थाना कांड संख्या 301/23 भादवि की धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. महज डेढ महीने के अंतराल में दो बार बम बरामद होने से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है.