झारखंडPosted at: अप्रैल 09, 2025 हत्या मामले में ट्रायल फेस कर रहे दो आरोपी बिमल पाहन और विजय पाहन साक्ष्य के अभाव में हुए बरी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हत्या मामले में ट्रायल फेस कर रहे दो आरोपी बिमल पाहन और विजय पाहन को अपर न्याययुक्त अमित शेखर की कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है. बता दें कि मृतक दिलीप कुमार नाग शाम 7.30 बजे मोटरसाइकिल से रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया गांव अपने दोस्त सुनील कच्छप के घर गया था. लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा. मृतक की बहन ने सुबह दिलीप को फोन की तो उनका फोन बंद बता रहा था. जिसके बाद वह सुबह दिलीप के दोस्त सुनील कच्छप के घर पहुंची. उसके घर पहुंचने पर उसे पता चला कि उनके भाई दिलीप की हत्या कर दी गई है और शव कटहल टोली के पास खेत में पड़ा है. सुनील कच्छप ने मृतक की बहन को बताया कि दिलीप का सिमलिया की एक महिला से अवैध संबंध था. रात 10.30 बजे खाना खाकर उस महिला से मिलने गया था. जहां उसकी हत्या कर दी गई. घटना को लेकर रातु थाना में कांड संख्या 108/2019 के तहत दर्ज प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.