झारखंड » रांचीPosted at: मई 19, 2025 RIMS परिसर में इंटर्न डॉक्टर अभिषेक खलखो को दी गई श्रद्धांजलि, पेरवाघाघ वॉटरफॉल में डूबने से हुई थी मौत
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज रिम्स परिसर में इंटर्न डॉक्टर अभिषेक माइकल खलखो को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार, सुप्रिटेंडेंट समेत कई डॉक्टर मौजूद रहे. बता दें कि, रविवार को रिम्स के कुल 26 इंटर्न डॉक्टरों की टीम पेरवाघाघ वॉटरफॉल पिकनिक पर गई थी. इसी बीच वाटरफॉल में नहाने के लिए चार डॉक्टर उतरे थे. जिसमें अभिषेक खलखो की डूबने से मौत हो गई.