न्यूज11 भारत
रांचीः बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'भोला' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है बता दें, अपनी इस फिल्म को लेकर अभिनेता पिछले कई दिनों से चर्चाओं में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म भोला को अभिनेता अजय देवगन ने खुद ही डायरेक्ट किया है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस के दिलों की धड़कनें तेज हो गई है अब फैन्स बेसब्री से फिल्म भोला इंतजार कर रहे है.
अभिनेता अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
बता दें, फिल्म भोला के ट्रेलर रिलीज होने की जानकारी खुद अभिनेता अजय देवगन ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर बीते दिन ही दी थी. और अब फिल्म का ट्रेलर फैंस के बीच आ गया है. सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए अभिनेता अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा है कि ‘लड़ाईयां हौसलों से जीती जाती है, संख्या, बल और हथियारों से नहीं.'
फिल्म भोला का ट्रेलर रिलीज होते ही फैन्स की धड़कने तेज हो गई है अब वे फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है. बता दें इस फिल्म में अभिनेता अजय देवगन के साथ बी टाउन की सुपरस्टार तब्बू लीड रोल पर नजर आएंगी.
फिल्म में अभिनेत्री तब्बू भी आ रही नजर
इस फिल्म के ट्रेलर में अभिनेता अजय देवगन बुराई का सर्वनाश करते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में अजय देवगन माथे पर भस्म लगाकर दुश्मनों को सबक सिखाते हुए भी नजर आ रहे है. यह फिल्म एक पिता और बेटी की रिश्ते की शानदार कहानी है जो इस फिल्म को खास बना रही है.
मार्च के आखिरी में सिनेमा घरों में दिखेगी फिल्म
फिल्म ‘भोला’ में एक्ट्रेस तब्बू पुलिस वाले के किरदार में नजर आ रही हैं. फिल्म का ट्रेलर एक्शन और रोमांच से भरपूर होने वाला है, जिसे देखकर फैंस को मजा आने वाला है. जानकारी के लिए आपको बता दें, अभिनेता अजय देवगन की यह फिल्म भोला साउथ सुपरस्टार कार्ती की सुपरहिट फिल्म ‘कैथी’ का ऑफिशियल रीमेक है. यह फिल्म मार्च महीने के आखिरी में सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.