प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी बरवाडीह मंडल द्वारा सोमवार को एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा का नेतृत्व मंडल महामंत्री मनोज प्रसाद ने किया, वहीं कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में जिला मंत्री ईश्वरी सिंह उपस्थित रहे.
इस अवसर पर ईश्वरी सिंह ने कहा कि "आज हम सभी भारतवासियों को अपने यशस्वी प्रधानमंत्री पर गर्व है, जिन्होंने आतंकवादियों को करारा जवाब देते हुए सटीक कार्रवाई की. इस सफल ऑपरेशन ने यह सिद्ध कर दिया कि भारत अब आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक रुख अपनाने में सक्षम है. हमें अपनी सेना पर गर्व है, जिसने इस कार्य को पूरी कुशलता से अंजाम दिया."
कार्यक्रम में वन विभाग सांसद प्रतिनिधि मो. मोहीमुद्दीन अंसारी ने कहा, "हमें गर्व है कि हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सेना को आतंकवादियों के विरुद्ध खुली छूट दी गई. ऐसी कार्रवाई से आतंकवादियों का मनोबल टूटेगा और वे दोबारा भारत की धरती पर पैर जमाने का साहस नहीं करेंगे."
इस तिरंगा यात्रा में आम जनों के साथ-साथ अनेक गणमान्य भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, जिनमें मुख्य रूप से जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी बंटी ठाकुर, जिला कार्यसमिति सदस्य अशोक प्रसाद, विशेष आमंत्रित सदस्य कन्हाई प्रसाद, उप प्रमुख वीरेंद्र जायसवाल, हरे राम सिंह, शिव शंकर प्रसाद, सुनील सिंह, मनोज सिंह, सखीचंद प्रसाद, विनय प्रसाद, अरविंद राम, अशोक यादव, मनोज यादव, दिलीप पासवान, विकास सिंह, पारस जायसवाल, सतीश यादव, पार्थ सरकार, अतुल सिंह, संतोष विश्वकर्मा, रंजीत राम, राहुल मेहता, रुप्तेश्वर सिंह, नरेश सिंह, कमलेश यादव, उज्जवल कुमार, जय गोविंद विश्वकर्मा, योगेंद्र विश्वकर्मा एवं रविंद्र प्रसाद शामिल थे.