झारखंड » चतराPosted at: मई 23, 2025 टंडवा के किच्टो में बालू लदा तीन हाइवा और जेसीबी जब्त
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः टंडवा के डीएसपी के नेतृत्व में देर रात छापेमारी दल ने पिपरवार थाना के किच्टो में अवैध रूप से भंडारण बालू, बालू लदा तीन हाइवा जेसीबी मशीन को जब्त किया गया है. इस संबंध में पिपरवार थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस छापेमारी दल में सीओ बिजय दास, टंडवा इंस्पेक्टर उमेश राम और पिपरवार थाना प्रभारी शामिल थे.