Thursday, Jul 3 2025 | Time 03:41 Hrs(IST)
स्वास्थ्य


अनगिनत फायदे हैं इस लाल मखमली फल के, Cancer और Diabetes का जोखिम भी हो जाता है कम

अनगिनत फायदे हैं इस लाल मखमली फल के, Cancer और Diabetes का जोखिम भी हो जाता है कम
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: Cherry कई कारणों से स्वास्थ्य लाभ में हमेशा Top पर रहने वाला फल है. बेहद मुलायम और छोटे-छोटे यह फल होते है. इस फल के कई फायदे भी होते हैं. कई तरह के Minerals, Vitamins और एंटीऑक्सीडेंट्स Cherry में पाए जाते है. यही वजह है कि Heart के लिए Cherry बहुत फायदेमंद होता है. इसके साथ ही कई तरह की क्रोनिक बीमारियों के जोखिम को भी कम करता है. एंटी-इंफ्लामेटरी गुण भी Cherry में होता है. इसकी वजह से यह किसी भी तरह की शरीर में सूजन को कम कर सकती है. Cherry दर्द या गठिया से संबंधित बीमारियों में बहुत फायदेमंद है. मेलाटोनिन हार्मोन को बढ़ाने की क्षमता भी Cherry में होती है. Cherry खाने से सुकून की नींद आती है. आइए जानते है Cherry खाने के फायदे...

 

Heart Disease की आशंका होती है कम 

260 मिलीग्राम पोटैशियम एक कप Cherry में पाया जाता है. इसके साथ ही इसमें बहुत सोडियम होता है और बहुत अधिक प्लांट स्टेरोल्स होता है. ब्लड प्रेशर को हमेशा ये तीनों संतुलित करती रहती है. Heart Disease की आशंका भी इससे बहुत कम हो जाती है. इतना ही नहीं Blood Sugar को Cherry का जूस कम कर सकता है.

 

Cancer और Diabetes का जोखिम कम

Vitamin A, Vitamin C, और Vitamin E ताजी Cherry में होती है. वहीं एंथोसाइनिन के कारण इसमें लाल कलर होता है. यह फ्री रेडिकल्स को खत्म करता है. कैंसर, डायबिटीज, हार्ट डिजीज जैसी बीमारियों का जोखिम इसके कारण कम हो जाता है.

 

रातों को सुकून की नींद

रिपोर्ट्स के मुताबिक रातों को सुकून की नींद Cherry का नियमित सेवन करने से आती है. सेरोटोनिन बढ़ाने की क्षमता Cherry में होती है. मेलाटोनिन हार्मोन इसके कारण रिलीज होती है. नींद के साइकिल को मेलाटोनिन ही रेगुलेट करता है.

 

Mussels के दर्द से राहत

Study के अनुसार मसल्स में सूजन और थकान से Cherry का जूस पीने से राहत मिलती है. एंटीइंफ्लामेटरी और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण Cherry में होते है. इसके कारण यह नॉन-स्टेरॉयड एंटी-इंफ्लामेटरी दवा की तरह काम करती है. इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि आपको जब शरीर में बहुत अधिक थकान या दर्द होता है तब आप आइब्यूप्रूवेन या कॉम्बिफ्लाम दवा खाते हैं. लेकिन आप अगर Cherry का जूस इस स्थिति में पी लेंगे तो यह इसी तरह की दवा के जैसे काम करेगी.





 

गठिया के दर्द से आराम

एंटी-इंफ्लामेटरी गुण Cherry में होता है. एक अध्यन में यह पाया गया कि Cherry का जूस पीने वाले हर चार में से एक व्यक्ति का गठिया का दर्द कम हो गया. शरीर में यूरिक एसिड को Cherry का जूस बढ़ने नहीं देता है. इसके कारण जोड़ों के बीच में क्रिस्टल बनने का जोखिम कम हो जाता है.

 

Disclaimer: यह आलेख एक्सपर्ट्स के राय के आधार पर लिखी गई है. इस संबंध में उचित सलाहकार से सलाह जरुर लें. 
अधिक खबरें
Daily Covid Update: रांची में Corona के नए मामले आए सामने, 6 संक्रमित, कुल Positive केस 21
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 8:23 PM

राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से हल्का इज़ाफा देखने को मिला है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 12 जून 2025 को कुल 20 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिले में फिलहाल कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. आज एक मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जबकि राहत की बात यह है कि आज किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

सरकारी अस्पतालों में Youtubers और अनधिकृत मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक, मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने दिया आदेश
जून 11, 2025 | 11 Jun 2025 | 9:14 PM

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में यूट्यूबर्स और अनधिकृत मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश दिया है. निर्देश में कहा गया है कि अनधिकृत मीडिया व यूट्यूबर्स को वीडियो बनाने और रिपोर्टिंग पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. मंत्री ने बताया कि ऐसे तत्व अस्पतालों की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को ऐसे लोगों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने को कहा है. निर्देश का उद्देश्य अस्पतालों में शांति, गोपनीयता और मरीजों की गरिमा को बनाए रखना है. स्वास्थ्य विभाग अस्पताल प्रशासन को निगरानी बढ़ाने और प्रवेश नियंत्रण मजबूत करने के लिए कहा है.

Daily Covid Update: रांची में कोरोना के 7 नए मामले, कुल Positive मरीजों की संख्या पहुंची 16
जून 11, 2025 | 11 Jun 2025 | 8:14 PM

रांची जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बुधवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में आज 27 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 7 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक कुल 432 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 31 संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल जिले में 16 सक्रिय मामले हैं, जबकि राहत की बात यह है कि आज किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है.

सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती के निधन पर CM हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने जताया शोक
जून 04, 2025 | 04 Jun 2025 | 7:44 PM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने झारखण्ड की सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती के निधन पर शोक जताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए CM हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखण्ड की सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती जी के निधन का दुःखद समाचार मिला. डॉ शोभा जी ने अपना पूरा जीवन महिला स्वास्थ्य की सेवा में समर्पित किया था।, उनका चले जाना चिकित्सा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर, RIMS में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग पाए गए Covid पॉजिटिव
मई 31, 2025 | 31 May 2025 | 5:57 PM

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कोविड की जांच के लिए तीन संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया गया, जिसमें एक 60 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह मरीज फिलहाल रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर एंड सेंट्रल इमरजेंसी में भर्ती हैं और उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है.