न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चांगेरी नाम से शायद ही बहुत लोग अवगत होंगे. चांगेरी घास की तरह खरपतवार होता है. लेकिन यह सिर दर्द-माइग्रेन, पिंपल्स और मुंह की बदबू की परेशानी से आपको राहत दिला सकता है. चांगेरी को पीसकर सिर पर लगाने से माइग्रेन से राहत मिल सकती है. इअके साथ ही चांगेरी को आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी का दर्जा भी दिया गया है. चांगेरी में विटामिन C भरपूर मात्रा में पाई जाती है. चांगेरी की मदद से पिंपल्स के साथ ही काले धब्बे को भी साफ किया जा सकता है.
चांगेरी के पत्तों को खाली पेट में चबाकर पानी पीने से सिर दर्द औत माइग्रेन से राहत मिलती है. पिंपल्स के लिए भी चांगेरी बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. चांगेरी के मदद से पिंपल्स और काले धब्बे को हटाया जा सकता है. चांगेरी के पत्तों को पीसकर उसमें चन्दन मिलाकर पेस्ट बना तैयार कर लें. फिर इस पेस्ट को फेस पैक की तरह चेहरे पर लगा लें. इस पैक को 10 से 15 मिनट के बाद धो लें. ऐसा करने से पिंपल्स और काले धब्बे की समस्या दूर हो जाएगी.
मुंह की बदबू से छुटकारा
मुंह की बदबू दूर करने के लिए चांगेरी की 7-8 पात्तियों को धोकर चबाएं चांगेरी की पत्तियां माउथ फ्रेशनर की तरह ही काम करती है. चांगेरी पत्ती के इस्तेमाल से मुंह की बदबू से छुटकारा जल्द मिल जाता है.