Tuesday, Aug 19 2025 | Time 00:15 Hrs(IST)
देश-विदेश


यह दिवाली खुशियों वाली, दिवाली की पूजा करे शुभ मुहूर्त पर, जानें क्या है आज की पूजा विधि

यह दिवाली खुशियों वाली, दिवाली की पूजा करे शुभ मुहूर्त पर, जानें क्या है आज की पूजा विधि

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: आज 31 अक्टूबर को दीपों का महापर्व दिवाली मनाया जा रहा हैं. यह पर्व माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की विशेष पूजा का दिन होता है, जो घर-परिवार में धन, सुख-समृद्धि और शांति का प्रतीक माना जाता हैं. पुरानी मान्यता है कि दिवाली के दिन भगवान श्रीराम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे और नगरवासियों ने उनके स्वागत में दीप जलाए थे. तभी से यह पर्व दीपावली के रूप में मनाया जा रहा हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को दिवाली मनाई जाती हैं.




दिवाली का शुभ मुहूर्त

इस वर्ष कार्तिक माह की अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट से शुरू होकर 1 नवंबर की शाम 6 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगी. दीवाली पूजन का प्रदोष काल में विशेष महत्व होता हैं. इस बार प्रदोष काल का समय शाम 5 बजकर 36 मिनट से रात 8 बजकर 11 मिनट तक रहेगा. वहीं वृषभ लग्न (स्थिर लग्न) का समय शाम 6 बजकर 25 मिनट से रात 8 बजकर 15 मिनट तक रहेगा, जिसे विशेष शुभ माना जाता हैं. 

 

महानिशीथ काल का पूजन मुहूर्त रात 11 बजकर 39 मिनट से लेकर रात 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. यह समय उन लोगों के लिए विशेष है जो आधी रात को पूजा करना चाहते हैं.

 

दिवाली पर बन रहा विशेष योग

इस बार की दिवाली बेहद खास मानी जा रही है क्योंकि 40 वर्षों बाद शुक्र और गुरु की युति से समसप्तक योग का निर्माण हो रहा हैं. साथ ही शनि अपनी ही स्वराशि कुंभ में स्थित होकर शश राजयोग का निर्माण कर रहे है, जो इस दिवाली को और भी शुभ बनाता हैं.

 


 

दिवाली पूजन विधि

1. पूजा की तैयारी: शाम को पूजन के लिए एक चौकी (मंच) पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करें.

2. दीप प्रज्वलन: मूर्तियों के सामने एक दीपक जलाएं और संकल्प लें कि यह पूजा सुख-समृद्धि के लिए की जा रही हैं.

3. कलश स्थापन: मूर्तियों के आगे जल से भरा एक कलश रखें.

4. सामग्री अर्पण: माता लक्ष्मी और गणेश जी को फल, फूल, मिठाई, कलावा, रोली आदि अर्पित करें.

5. आरती: अंत में माता लक्ष्मी और गणेश जी की आरती करें और परिवार के सभी सदस्य एक साथ पूजा में शामिल हों.

 

दिवाली के खास उपाय

इस दिवाली की रात को मां लक्ष्मी को एक गुलाब फूल और कुछ सिक्के अर्पित करें. अगले दिन सुबह इन सिक्कों को किसी निर्धन व्यक्ति को दान कर दें. यह उपाय आपके घर में आर्थिक समृद्धि और सुख-शांति बनाए रखने में सहायक माना जाता हैं. यह दिवाली का पर्व पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जा रहा हैं. सभी अपने घरों को दीपों और रंगोली से सजा रहे हैं. माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने से पूरे परिवार में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं.
अधिक खबरें
4 वर्षीय बच्ची को कुत्ते ने काटा अस्पताल में हुई मौत, लोग आवारा कुत्तों से जता रहे चिंता
अगस्त 18, 2025 | 18 Aug 2025 | 9:17 PM

दावणगेरे से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां एक 4 साल की बच्ची की कुत्ते के काट लेने से मौत हो गई. बता दें कि 4 महीने पहले ही बच्ची को कुत्ता काटा था, पर 4 महीने से अस्पताल में मौत व जिंदगी के बीच जूझ रही थी और आखिरकार दम तोड़ दिया. इस घटना से परिजन का रो रो कर बुरा हाल हो गया. यह खबर कर्नाटक के दावणगेरे की है.

5 से 10 हजार एकस्ट्रा दिलवा दूंगा बस एक बार.. रेस्टोरेंट मालिक पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप
अगस्त 18, 2025 | 18 Aug 2025 | 8:17 AM

बांदा में एक शादीशुदा महिला का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसके उपर रेस्टोरेंट मालिक पर छेड़खानी, जान से मारने की धमकी व कॉल गर्ल बनने का दबाव की धमकी का आरोप लगाए हैं. महिला ने ये भी कहा कि मालिक उसे सैलरी भी नहीं दे रहा था. पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेकर छानबीन शुरु कर दी है.

1960 की सिंधु जल संधि जवाहरलाल नेहरू की सबसे बड़ी भूल: जेपी नड्डा
अगस्त 18, 2025 | 18 Aug 2025 | 7:55 PM

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 1960 की सिंधु जल संधि को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की सबसे बड़ी भूल बताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि 1960 की सिंधु जल संधि, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की सबसे बड़ी भूलों में से एक थी, जिसमें राष्ट्रीय हितों को व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं की बलिवेदी पर रखा गया था.

युवक के मच्छरदानी के अंदर घुसकर सो रहा था कोबरा, पता चलने पर अपनाया ये ट्रिक, बची जान..
अगस्त 18, 2025 | 18 Aug 2025 | 6:54 AM

ओड़िसा के मयूरभंज से एक बड़ी अजीबोगरीब खबर सामने आई है, यहां एक वन प्रभाग के दहीसाही गांव में एक कोबरा मिट्टी के घर में गुस गया और एक युवक के बगल में सो गया युवक मच्छड़दानी लगा कर सो रहा था.

Brain Eating Amoeba: ये है दिमाग खाने वाला अमीबा, ऐसे पहुंचता है दिमाग में और बनता है मौत का कारण ..
अगस्त 18, 2025 | 18 Aug 2025 | 5:55 AM

दिमाग खाने वाली कहावत तो आपने सुना होगा लेकिन आइए जानते हैं दिमाग खाने वाला अमीबा के बारे में. Brain eating amoeba Naegleria fowleri नाम का एक ऐसी खतरनाक infection है जो दिमाग को बड़ा प्रभावित करता है. केरला में हाल ही में इसको लेकर एक बच्ची की मौत हो गई जिसको लेकर चिंता काफी बढ़ गई है.