न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: प्यार की अजीबोगरीब प्रेम कहानी से तो सभी रूबरू होंगे. लेकिन क्या अपने सुना हैं की चलती ट्रेन में किसको प्यार हुआ हो ? जवाब शायद ना में होगा. लेकिन ऐसा एक प्रेम-प्रसंग का नया मामला झारखंड के पलामू जिले से समाने आया है. बता दें, इधर ट्रेन में युवक-युवती को हुआ प्यार. जिसके बाद दोनों अपने-अपने घर गए. लेकिन कुछ समय बीत जाने के बाद प्रेमिका अपने प्रेमी ढूढ़ते हुए पलामू पहुंच गई. जब पुलिस ने डाल्टनगंज स्टेशन पर दोनों प्रेमी जोड़ो को देखा तो उन्हें को देखकर पुलिस को शंका हुई. जिसके बाद पुलिस दोनों को थाने ले गई. फिर इस प्रेम-प्रसंग मामले पर से पर्दा उठा.
जानें पूरा मामला, ट्रेन में हुआ प्यार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पलामू के लेस्लीगंज निवासी मनीष नामक युवक 12 फरवरी को गुजरात से डालटनगंज की ओर आ रहा था. वहीं, कुछ देर बाद बिहार के सासाराम से एक लड़की इस ट्रेन में चढ़ी. ट्रेन में मनीष और लड़की के बीच वार्तलब हुआ और कुछ ही देर में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. जिसके बाद दोनों ने कई घंटों तक साथ सफर किया फिर जिंदगी एक-दूसरे के साथ बिताने का निर्णय लिया. जिसके बाद में मनीष (प्रेमी) अपने घर वापस चला गया, और लड़की भी अपने घर बिहार चली गयी. जिसके बाद दोनों ने काफी दिनों तक फोन बात किया. लेकिन इसी बीच दो दिन पहले लड़की यानी की प्रेमिका मनीष से मिलने डालटनगंज पहुंच गयी.
प्रेमी जोड़ो से पुलिस की पूछताछ
दोनों पिछले दो दिनों से डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर साथ-साथ रह रहे थे. ये सब देखने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा मेदिनीनगर टाउन थाने में शिकायत की गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर आई और दोनों प्रेमी जोड़ो को थाने ले गई. पूछताछ में पुलिस को युवती ने अपना ठिकाना बिहार के सासाराम बताया, फिर युवक ने ने बताया कि वह गुजरात में ड्राइवर का काम करता है. वह गुजरात से वापस लौट रहा था, इसी क्रम में लड़की से मुलाकात हुई थी. वह लड़की से शादी करना चाहता है. फ़िलहाल अब भी पूछताछ जारी है.