कृपा शंकर/न्यूज 11 भारत
बोकारो/डेस्क: बोकारो सहित पूरे झारखंड में भारत सीरीज (BH) नंबर के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अगस्त माह से शुरू हो चुकी है. बोकारो जिला में अभी तक BH सीरीज के तहत सात वाहनों को नंबर आवंटित किया गया है. यह जानकारी जिला परिवहन अधिकारी वंदना शेजवलकर ने दी. कहा कि समस्त भारत के लिए अब BH सीरीज शुरू होना, वाहन मालिकों को राहत देने वाली खबर है. बड़ी खुशखबरी है. लंबे वक्त से इसका इंतजार किया जा रहा था. बोकारो जिले में अब तक सात वाहनों को BH सीरीज नंबर आवंटित किया जा चुका है. डीटीओ वंदना शेजवलकर ने बताया कि इसके सॉफ्टवेयर पर कई दिनों से काम चल रहा था, जो अब पूरा हो चुका है. इसके साथ ही पूरे राज्य में BH सीरीज नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू कर दी गई है.
BH सीरीज नंबर के फायदे-
BH सीरीज नंबर एक विशेष प्रकार का वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर है. जो पूरे भारत में बिना किसी रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर की आवश्यकता के वाहन चलाने की अनुमति देता है. इसके तहत वाहन मालिक को किसी अन्य राज्य में स्थानांतरित होने पर दोबारा रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बदलवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
हर दो साल में भरना होगा टैक्स-
BH सीरीज नंबर वाले वाहन मालिकों को हर दो साल में टैक्स भरना होगा. 10 लाख रुपए तक के वाहनों पर 8 प्रतिशत रोड टैक्स, 10 से 20 लाख रुपए तक के वाहनों पर 10 प्रतिशत रोड टैक्स और 20 लाख रुपए से अधिक कीमत वाले वाहनों पर 12 प्रतिशत रोड टैक्स देना होगा. डीजल वाहनों पर 2 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क देना होगा, जबकि इलेक्ट्रिक वाहनों पर 2 प्रतिशत कम टैक्स लगेगा.
बार-बार रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर की प्रक्रिया से मिलेगी सुविधा-
यह नई व्यवस्था वाहन मालिकों के लिए बड़ी राहत देने वाली साबित होगी. खासकर उन लोगों के लिए जो विभिन्न राज्यों में काम के कारण अक्सर स्थानांतरित होते रहते है. BH सीरीज के माध्यम से अब उन्हें बार-बार रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर की प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा.