Saturday, Jul 12 2025 | Time 07:57 Hrs(IST)
  • देवघर: DC ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधा, विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
झारखंड » चतरा


इस धाम में लगता हैं भक्तों का तांता, झारखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों में हैं शामिल

इस धाम में लगता हैं भक्तों का तांता, झारखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों में हैं शामिल

न्यूज 11 भारत


रांची/डेस्क: अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य और पहाड़ों से घिरे कालेश्वरी धाम झारखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों में शुमार है. चैत्र नवरात्र और रामनवमी के मौके पर झारखंड और बिहार के साथ-साथ बंगाल, उड़ीसा सहित अन्य प्रदेशों के भक्त जनों का तांता यहां लगा रहता है. दुर्गा सप्तशती कथा में भी मां कालेश्वरी का भी वर्णन मिलता है जिससे श्रद्धालुओं की अटूट श्रद्धा कालेश्वरी धाम के प्रति है. 


दरअसल, झारखंड के चतरा जिला से तकरीबन 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है कालेश्वरी धाम. वैसे तो यह तीन धर्म का संगम स्थल हैं. सनातन धर्म के साथ-साथ बौद्ध और जैन धर्मवालंबियों के भी आस्था का केंद्र है. धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताओं के अनुसार, कुल की रक्षा करने वाले मां कालेश्वरी का वर्णन दुर्गा सप्तशती कथा में भी मिलता है. 

 

यहां भक्तों की सभी कामनाओं को पूर्ण करती है मां

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाकालेश्वरी का मंदिर एक ऐसा शक्तिपीठ है जहां मां भक्तों की सभी कामनाओं को पूर्ण करते हैं.  बिहार की सीमा से सटा होने के कारण हजारों भक्त प्रतिदिन मां के दरबार में पूजा अर्चना करते हैं. चैत्र नवरात्र और रामनवमी के मौके पर प्रतिदिन लाखों भक्त मां के दरबार में पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं. मां कालेश्वरी धाम का दरबार प्राकृतिक सौंदर्य से भी पटा हुआ है. तकरीबन 1680 फीट की ऊंचाई पर स्थित मां के दरबार में पर्वतों की एक लंबी श्रृंखला है जो भक्तों और पर्यटकों का मन मोह लेता है. कुलेश्वरी धाम में एक विशाल तालाब भी है जो कभी सूखता नहीं है.  इस तालाब का जल भी काफी स्वादिष्ट है. भक्तजन इसी तालाब में स्नान करके मां के दरबार में पूजा अर्चना करते हैं.





 


इस धाम में है तीन धर्म  की आस्था

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाभारत काल में पांडवों का अज्ञातवास भी यही हुआ था जिसका अवशेष आज भी देखने को मिलता है.  बताया जाता है कि अभिमन्यु का विवाह भी इसी कुलेश्वरी पहाड़ पर हुआ था. इसके अलावा गदाधारी भीम के गदा से निर्मित जल कुंड भी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहता है. इसके अलावा इस धाम में जैन मंदिर एवं भगवान बुद्ध का मंदिर भी जैन और बौद्ध धर्म के धर्मवालंबियों का प्रमुख केंद्र है.







 

कालेश्वरी धाम में भक्तों की अपार श्रद्धा रामनवमी के मौके पर उमड़ती हैं. जिला प्रशासन के द्वारा कालेश्वर धाम में विशेष व्यवस्था भी की जाती हैं. मां कालेश्वरी धाम को पर्यटक और धार्मिक स्थल के रूप में और अत्यधिक विकसित करने की आवश्यकता है ताकि तीन धर्म के संगमस्थली के रूप में विख्यात इस पवित्र धाम का अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिल सके. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मजिस्ट्रेट पुलिस चिकित्सा की व्यवस्था की गई हैं. 
अधिक खबरें
रक्षक बना भक्षक, सिविल ड्रेस में पुलिस जवान ने मजदूर की बेरहमी से की पिटाई
जून 29, 2025 | 29 Jun 2025 | 9:34 AM

चतरा में रक्षक बना भक्षक का मामला एक बार फिर सामने आया है. शहर के गन्दौरी मंदिर स्थित पवन होटल के पास शनिवार की शाम सिविल ड्रेस में पुलिस जवान ने एक मजदूर को बेरहमी से पीटा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिविल ड्रेस में मौजूद एक पुलिस जवान ने मामूली कहासुनी के बाद मजदूर को बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई की.

चतरा: आवासीय विद्यालय में छात्रा से छेड़खानी, प्रधानाध्यापक गिरफ्तार
जून 28, 2025 | 28 Jun 2025 | 9:47 PM

चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड स्थित एक आवासीय विद्यालय में छात्रा से छेड़खानी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस गंभीर आरोप के केंद्र में स्कूल के प्रधानाध्यापक रामप्रवेश केवट हैं, जिन पर छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. घटना के सामने आने के बाद विद्यालय की छात्राओं में भारी आक्रोश फैल गया.

शर्मसार हुई मां की ममता ! सड़क किनारे फेंका मिला नवजात
जून 27, 2025 | 27 Jun 2025 | 1:27 AM

चतरा जिले के टंडवा प्रखंड क्षेत्र मे मां की ममता को तार-तार और शर्मशार कर देने वाली तस्वीर सामने आई हैं. जहां टंडवा-बालूमाथ मुख्य पथ पर सराढू गांव के समीप एक मां ने अपने नवजात बच्चे को सड़क किनारे फेंक दिया.

अम्रपाली कोल परियोजना में अवैध वसूली का नया तरीका, कार्रवाई के लिए चतरा जिला प्रशासन को दिया आवेदन
जून 14, 2025 | 14 Jun 2025 | 3:21 AM

चतरा जिले के टंडवा में संचालित आम्रपाली कोल परियोजना में प्रतिदिन प्रति ट्रैकों से लाखों रुपए के अवैध वसूली की खबर राज्य भर में छाया हुआ है. स्पेशल ब्रांच के रिपोर्ट में खुलासा के बाद ट्रक मालिकों ने भी विरोध करके प्रति ट्रकों से 500 देने से इंकार कर विरोध किया है. दर्जनों ट्रक मालिको ने चतरा डीसी एसपी टंडवा थाना अम्रपाली जीएम सहित अन्य को आवेदन देकर प्रतिदिन लाखों रुपया का अवैध वसूली पर कार्रवाई करने का मांग किया है.

चतरा में नशे के तस्कर के घर पर छापेमारी, भारी मात्रा में कैश मिलने की भी खबर
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 1:31 PM

रांची/डेस्क: चतरा जिले में नशे के तस्कर के घर पर छापेमारी की गई हैं.