Wednesday, Jul 2 2025 | Time 03:53 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग का एक ऐसा प्रखंड, जिसका नाम बोलने से लोगो को आती शर्म, आप भी जानिए इस प्रखंड का नाम

हजारीबाग का एक ऐसा प्रखंड, जिसका नाम बोलने से लोगो को आती शर्म, आप भी जानिए इस प्रखंड का नाम
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग जिले में एक ऐसा प्रखंड है, जिसका नाम भी बोलने से वहां के लोग झिझकते हैं. जो भी इस प्रखंड का नाम सुनता एक बार मुस्कुरा देता है. जब भी लोग वहां के लोगो से उनके प्रखंड का नाम पूछते लोग परेशान हो जाते. प्रखंड का नाम बताने में उन्हें शर्मिदगी का एहसास होता. इस प्रखंड का नाम है " दारू". दारू का मतलब आम तौर पर मदिरा, शराब होता. जब भी इस प्रखंड का जिक्र होता तो लोग मुस्कुरा देते और वहां के लोगो को शर्मिंदगी का एहसास होता. इस प्रखंड के लोग बताते हैं की " दारू" नाम सुनते ही लोग उनका मजाक उड़ाना शुरू कर देते हैं. खूब ठहाके लगाते है. उन्हें लोगों को सफाई देनी पड़ती की शराब वाली दारू नही, इसका मतलब दूसरा होता. यह जगह का नाम हैं.


दरअसल, दारू का मतलब देवदार के पेड़ होता. दारू देवदार शब्द का पर्याववाची शब्द है. यह एक पेड़ का नाम हैं. यह वृक्ष अपनी लंबाई और लंबी उम्र के कारण जंगल में विशेष स्थान रखता. इस प्रखंड की आबादी 52, 305 है. इनमे 27, 022 पुरुष और 25, 283 महिलाए हैं.इस ब्लाक का सक्छरता दर 71.08 है. महिला भी शिक्षित है, जिसका दर 81.39 है.इस प्रखंड में करीब 52 गांव में लोग निवास करते हैं. इस प्रखंड में कई समुदाय के लोग रहते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में इस प्रखंड की अलग पहचान है. प्रखंड के लोग डाक्टर, नेता, इंजीनियर, शिक्षक समेत कर सरकारी नौकरी में देश और राज्य की सेवा कर रहे हैं. लोग बताते हैं कि अब इस प्रखंड का नाम बदला जाना चाहिए.
अधिक खबरें
NGT के आदेश के बावजूद बरही में धड़ल्ले से चल रहा बालू का अवैध कारोबार
जून 24, 2025 | 24 Jun 2025 | 9:30 AM

एनजीटी के निर्देशों और रोक के बावजूद बरही प्रखंड में बालू का अवैध खनन और तस्करी बेरोकटोक जारी है. इसी क्रम में बरही अंचलाधिकारी अमित किस्कू के नेतृत्व में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बालू लदे छह ट्रैक्टरों को जब्त किया.

सड़क दुर्घटना में अज्ञात युवक की मौत, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ घटना
जून 24, 2025 | 24 Jun 2025 | 9:13 AM

चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ मस्जिद के पास एक जिंदगी खामोशी से सड़क पर गिरकर बुझ गई. करीब रात 2 बजे, तेज रफ्तार में दौड़ती एक बाइक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और गिरते ही एक युवक के सिर में गंभीर चोट लग गई.

बरही में आधी रात में गिरा घर का छत, दंपति की मौत
जून 23, 2025 | 23 Jun 2025 | 11:07 AM

बरही में अचानक घर की छत गिरने से दोनों पति-पत्नी की दबकर मौत हो गई. घटना बरही थाना अंतर्गत रसोईया धमना बाराटोला गांव का हैं. जहां रविवार बीती आधी रात में अचानक एक जर्जर घर का छत गिर गया. जिसमें दब कर एक दंपति की मौत हो गई.

भारी बारिश के बीच हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद का जनसंपर्क, जलजमाव की समस्या पर त्वरित पहल
जून 19, 2025 | 19 Jun 2025 | 9:01 PM

हजारीबाग में गुरुवार को हुई लगातार भारी बारिश ने नगर निगम और एनएचएआई की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी. नगर क्षेत्र के कई मोहल्लों और मुख्य सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

NH19 के पास सियाराम बस हादसा, 10 लोग घायल
जून 19, 2025 | 19 Jun 2025 | 12:57 PM

बरही के गोरहर थाना क्षेत्र के गोरहर पुल के पहले NH 19 के पास सियाराम बस में दुर्घटना हो गया हैं.