न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- कन्नौज से एक बड़ी अजीब घटना सामने आ रही है जहां अवैध संबंध के शक में मां ने देवर के साथ मिलकर अपने पति को जंजीरों में बांध दिया. पति ब्रजेश ने अपने भाई, सास व मां के उपर मुकदमा भी दर्ज करवाया है. देवर व मां के साथ मिलकर पति को जंजीर से बांध कर तालीबानी स्टाइल में सजा दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पति को छुड़ा कर थाने ले गई. मामला युपी के छछौनापुर गांव की है. यहां के ब्रजेश कुमार दिल्ली में नीजि सेक्टर में नौकरी करते हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार रात जब वे घर लौटे तो सास भाई के साथ पत्नी ने मिलकर उसके साथ अभद्रता से जंजीर से जकड़ कर रखा था.
सूचना मिलते ही पुलिस ब्रजेश को बंधन से मूक्त करा कर प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थय केंद्र ले जाया गया. यहां उनकी बेड़िया कटवाई गई और जानकारी ली गई. थाना प्रभारी ने बताया कि मामला आपसी शक को था. पति के द्वारा आत्महत्या की धमकी देने के बाद पत्नी ने देवर के साथ मिलकर ये कदम उठाया. फिलहाल इसपर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है औऱ आगे की छानबीन की जा रही है.