प्रशांत/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा. जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की एक उच्च-स्तरीय टीम ने हजारीबाग क्रिकेट ग्राउंड का गहन निरीक्षण किया. इस दौरे से जिले में बड़े क्रिकेट मैचों की मेजबानी की उम्मीदें बढ़ गई हैं. बीसीसीआई के क्रिकेट ऑपरेशन मैनेजर अमित सिद्धेश्वर और झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के अधिकारी राजेश वर्मा एवं राजू ने संयुक्त रूप से मैदान का दौरा किया. हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश तिवारी के नेतृत्व में संघ के सभी सदस्यों ने बीसीसीआई टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें ग्राउंड की सुविधाओं से बारीकी से अवगत कराया.
बीसीसीआई की टीम ने बारीकी से किया मैदान का निरीक्षण
बीसीसीआई की टीम ने निरीक्षण के दौरान स्व.संजय सिंह क्रिकेट ग्राउंड के मैदान की सभी महत्वपूर्ण सुविधाओं का जायजा लिया. जिसमें चारों टर्फ विकेट और प्रैक्टिस पिच, साइड स्क्रीन और खिलाड़ियों के बैठने के लिए बने डगआउट, आधुनिक फ्लड लाइट्स, पवेलियन के ऊपर ऑफिशियल्स के लिए बने कमरे, मैदान के रखरखाव के लिए उपलब्ध सभी उपकरण,विशेष रूप से खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम का बारीकी से निरीक्षण किया गया और कुछ आवश्यक निर्देश भी दिए गए.
टीम ने एचडीसीए के अध्यक्ष सह सांसद मनीष जायसवाल से मुलाकात
ग्राउंड निरीक्षण के बाद बीसीसीआई की टीम ने हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सह हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल से उनके आवास पर मुलाकात की. टीम ने राज्य स्तरीय मैदान तैयार करने में उनके अथक प्रयासों और सहयोग के लिए अध्यक्ष मनीष जायसवाल को धन्यवाद दिया और उनके प्रयासों की सराहना की. इसके बाद खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए टीम ने शहर के चार होटलों का भी निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया.
निरीक्षण के बाद मैदान की उत्कृष्ट स्थिति और उपलब्ध सभी सुविधाओं को देखने के बाद बीसीसीआई की टीम ने गहरी संतुष्टि व्यक्त की. यह हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और यह दर्शाता है कि हजारीबाग अब बड़े क्रिकेट आयोजनों की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है.
हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ (एचडीसीए) के अध्यक्ष सह सांसद मनीष जायसवाल ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि बीसीसीआई टीम का यह दौरा हजारीबाग में क्रिकेट के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह का संचार हुआ है .