Saturday, Jul 19 2025 | Time 06:24 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather: झारखंड में मानसून का कहर! 23 और 24 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी
झारखंड


निवाले के डकैतों ने मिट्टी में दफन किया अनाज, मंत्री ने लिया एक्शन

सरकार के द्वारा गरीबों को भेजा जा रहा राशन डकार जाता है JSFC
निवाले के डकैतों ने मिट्टी में दफन किया अनाज, मंत्री ने लिया एक्शन

न्यूज़11 भारत 


रांची/डेस्क: झारखंड में गरीबों की बात करने वाले सिस्टम की कारगुजारियां देखिए, निवाले के डकैतों ने मिट्टी में सैकड़ों टन अनाज दफन कर दिया. वो मिट्टी भी कहीं और की नहीं झारखंड राज्य फूट कारपोपोरेशन के गोदाम की मिट्टी है. सरकार के द्वारा जो अनाज गरीबों को भेजा जाता है उस राशन को JSFC के कर्मियों, ट्रासपोर्टर्स, ठेकेदार, राशन डीलर और बिचौलियों की मिलीभगत से पहले खूब बेचा जाता है, उसके बाद भी अगर राशन बच जाए तो उसे मिट्टी के भीतर दफना दिया जाता है. खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने जब गुरुवार को अचानक कडरु स्थित JSFC गोदाम में छापेमारी की तब इस बात का खुलासा हुआ.

 

खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने पकड़ी गड़बड़ी

कडरु JSFC गोदाम में खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुरुवार को अचानक छापामारी कर दी. मंत्री को जांच के क्रम में गोदाम के भीतर भारी अनियमितताएं नजर आने लगीं. मंत्री बन्ना गुप्ता ने जब अनाज के बोरों की गिनती कराई तब जांच में चावल,दाल के कई पैकेट गायब होने का खुलासा हुआ. गोदाम में रखा 2022- 23 का चीनी गोदाम में रखे-रखे सड़ गया. स्टॉक मिलान नहीं होने के कारण मंत्री ने जब कर्मियों को फटकार लगायी तब चौकांने वाला खुलासा हुआ.

 

छानबीन में खुला अनाज दफनाने का राज

मंत्री बन्ना गुप्ता ने जब कड़ाई से पूछताछ शुरु की तो अनाज को मिट्टी के नीचे दफनाए जाने का खुलासा हुआ. आनन फानन में जेसीबी बुलाई गयी और जब जेसीबी की सहायता से मिट्टी हटाकर भीतर देखा गया तो प्रत्यक्षदर्शियों के होश उड़ गए. मिट्टी के नीचे भारी तादाद में अनाज के बोरे दफनाकर छुपाकर रखे गए थे. कई बोरों के अनाज सड़कर खराब हो गए थे. JSFC कर्मियों की मिलीभगत से राशन डकारने का काला खेल धड़ल्ले से चल रहा था. JSFC के गोदाम नंबर 3 को मंत्री ने सील करवा दिया. 

 

2022 की आर्थिक सर्वेक्षण में गरीबों का खुलासा

साल 2022 में आई झारखंड आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के ग्रामीण इलाकों में 50.93 प्रतिशत लोग गरीब हैं, जबकि पूरे राज्य में 46.16 प्रतिशत लोग गरीब हैं. राज्य की लगभग आधी आबादी पूरी तरह सरकार की ओर से मिलने वाले राशन पर ही निर्भर हैं. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत पूरे झारखंड में 2.79 करोड़ लोगों को राशन दिया जाता है. इस मिशन के तहत 1,46,000 मीट्रिक टन अनाज का वितरण हर महीने किया जाना है. स्थनीय लोगों का आरोप रहता है कि एक पीडीएस डीलर को जितना राशन बांटना होता है, वह पूरा नहीं बांटता है. लेकिन महीने के आखिरी में बचा हुआ राशन वह बाजार में बेच देता है, जबकि सिस्टम में यह दिख रहा होता है कि 100 में से 90 लोगों को ही राशन मिला है.

 

शराब निर्माण और सौन्दर्य प्रसाधन में इस्तेमाल

जानकार बताते हैं कि राज्य में शराब निर्माण करने वाली कंपनियां इन सड़े हुए गेहूं और अन्य अनाजों का इस्तेमाल शराब बनाने के लिए करती हैं. सौन्दर्य प्रसाधन के निर्माण में भी इसका प्रयोग होता है. ऐसे में सूत्रों की मानें तो JSFC के पदाधिकारियों की सांठगांठ शराब सिंडीकेट के साथ भी है और बचा हुआ राशन या तो खुले बाजार में बेच दिया जाता है या फिर उसे शराब सिंडिकेट चलाने वालों को बेचा जाता है. कुल मिलाकर निवाले के डकैतों के कारण राज्य की जनता को भूखे मरने के हालात से गुजरना पड़ता है.

 

क्या कहते हैं मंत्री

इस मामले में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि गरीबों के निवाले के हर दाने का हिसाब लेंगे. JSFC के अधिकारियों पर जमकर बरसते हुए मंत्री ने कहा कि रजिस्टर को अपडेट नहीं किया जाता ताकि अनाज की कालाबजारी की जा सके.

 


 

 
अधिक खबरें
चाईबासा में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया, सड़कों पर किया प्रदर्शन
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:51 PM

सदर प्रखंड के तमाड़बाध पंचायत के पांच गांव दुम्बीसाई, तोलगोए, खप्पर साईं, सिकुरसाई, तामाडबाध और गौशाला में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान में सभी मानकी मुंडा, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, कॉलेज के छात्रों एवं महिला समिति की सदस्यों ने पदयात्रा की.

लापरवाही की शिकार राज्य सरकार की छात्रों को वितरित की जाने साइकिल योजना
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:24 PM

राज्य सरकार के कल्याण विभाग की महती योजना अब अधिकारियों की लापरवाही का शिकार बन रहा है. गावों के गरीब छात्र छात्राएं को नियमित विद्यालय जाने की प्रतिबद्धता के तहत सरकार की कल्याण विभाग द्वारा हाईस्कूल पहुंचने के लिए साइकिल प्रदान करने की योजना संचालित की गई है. जिसके तहत चयनित छात्र छात्राओं की सूची उपलब्ध होते

केड़ में ट्रैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:17 PM

छिपादोहर थाना क्षेत्र के केड़ पंचायत अंतर्गत कारीमाटी (तेतर टोला) में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर के पलटने से चालक चंदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वह कारीमाटी गांव का रहने वाला था और पच्चु सिंह का पुत्र था. प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन सिंह ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था. खेत में अधिक कीचड़

झारखंड हाई कोर्ट से राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को राहत, बर्खास्तगी का आदेश रद्द
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:10 PM

झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को बड़ी राहत देते हुए उनकी बर्खास्तगी के आदेश को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने मामले को पुनर्विचार के लिए राज्य सरकार को लौटा दिया है और आदेश पारित करने से पहले प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

बहरागोड़ा में  मिशन उत्थान के तहत विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति समूह का किया जा रहा ग्राउंड सर्वे
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:03 PM

जमशेदपुर के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के मार्गदर्शन में पूर्वी सिंहभूम जिला में 'मिशन उत्थान' के तहत बहरागोड़ा में निवासरत विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति समूह की पहचान. उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति के मूल्यांकन एवं योजनाओं से आच्छादन सुनिश्चित करने हेतु ग्राउंड सर्वे अभियान प्रारंभ किया गया है. इस अभियान के तहत अबतक बहरागोड़ा