रांची : IPL 2022 का रोमांच 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. कोरोना के कारण लीग स्टेज के शुरुआती मैचों में 25 फीसदी दर्शकों को ही स्टेडियम में एंट्री किए जाने की जानकारी मिली है. वैसे इस पर अंतिम निर्णय महाराष्ट्र सरकार को लेनी है. महाराष्ट्र सरकार के निर्देशों के बाद इस संख्या में भी इजाफा हो सकता है. बताया जा रहा है कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लैक्स और दादोजी कोंडादेव स्टेडियम, ठाणे में टीम प्रैक्टिस करेगी. आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है. हालांकि, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की पिछले दिनों हुई बैठक में प्लेऑफ के संबंध में कोई फैसला नहीं हुआ. मगर संभावना जताई जा रही है कि मेजबानी अहमदाबाद में कराई जाए. इधर, टीम को अभ्यास के लिए होटल से निकलने पर ट्रैफिक से बचने में मदद हो सके इसके लिए ग्रीन चैनल बनाया जाएगा. महाराष्ट्र सरकार ने सभी टीमों के लिए यह अनुमति दे दी है. इससे होटल से अभ्यास के लिए जाने-आने पर टीमों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा..
दूसरी बार दो ग्रुप में टीमों को बांटा गया
आईपीएल-2022 में खेलने वाली टीमों को दो टीमों में बांटा गया है. जानकारी के अनुसार 2011 के बाद IPL इतिहास में ऐसा दूसरी बार जब टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया. मतलब एक ग्रुप में पांच टीमें होंगी. ग्रुप A में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स होंगे. को रखा गया है. वहीं, ग्रुप B में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स होंगे.
ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष का पद दिलाएं राज्यपाल
हर टीम अपने घरेलू मैदान में 7, बाहर 7 मैच खेलेगी
सभी 10 टीम को लीग स्टेज में 14 मैच खेलना है. जिसमें 7 अपने घरेलू मैदान पर और 7 मैच दूसरे मैदान पर खेलने होंगे. मजेदार बात तो यह है कि हर टीम 5 टीमों के खिलाफ दो-दो बार मैच खेलेगी. जबकि, बची 4 टीमों के साथ केवल एक ही मुकाबला होगा. लीग राउंड के बाद चार प्लेऑफ मुकाबले होंगे जिसका मेन्यू व तारिख फिलहाल तय नहीं किया गया है. आने वाले समय में यह क्लियर होगा.