नीरज कुमार साहू/न्यूज़11
बसिया/डेस्क: बसिया थाना अंतर्गत तेतरा ग्राम में बीते मंगलवार 14 वर्षीय अल्केश तिर्की अपने घर से लापता हो गया था. जिसके बाद शुक्रवार को न्यूज़ 11 भारत में बच्चा के लापता होने की खबर छपी थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चा के मां-बाप ने बच्चे को पढ़ाई को लेकर थोड़ी डांट लगा दी. जिसे नाराज होकर बच्चा घर से भाग कर बसिया प्रखंड के ही मझेकेरा गांव चला गया. गांव में बच्चा को भटकते देखकर एक ग्रामीण के द्वारा उसे आश्रय दिया गया. फिर ग्रामीणों ने बच्चा का लापता होने की खबर न्यूज़ 11 में देखा जिसके बाद इसकी सूचना बसिया पुलिस को दी गई.
बसिया पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए तुरंत उस गांव मे पहुंच गई और बच्चे को बरामद कर बसिया थाना ले आई एवं शनिवार को मां बाप को बच्चों को सौंप दिया.