झारखंडPosted at: जुलाई 17, 2025 HEC में सप्लाई श्रमिकों का आंदोलन लगातार जारी, संघर्ष में शामिल हुई आजसू पार्टी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: HEC में सप्लाई श्रमिकों का आंदोलन लगातार जारी है. अब उनके संघर्ष में आजसू पार्टी भी शामिल हो गई है. गुरुवार को श्रमिकों के आंदोलन में आजसू पार्टी के नेताओं ने मजदूर के आंदोलन में शामिल होकर प्रबंधन के खिलाफ आवाज बुलंद की. पार्टी की और से राज्यसभा सांसद खीरु महतो, पार्टी के वरिष्ठ नेता देवशरण, सहित कई नेता मौजूद थे. इस दौरान देवशरण भगत ने कहा कि HEC के निर्माण में यहां के आदिवासी मूलवासी विस्थापितो ने जमीन दी. लेकिन आज वह शोषित हो रहे हैं. प्रबंधन अपने फायदे के लिए मजदूरों का दोहन करती आ रही है .जो अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.