क्राइमPosted at: जून 29, 2024 अपने प्रेमी के संग बिस्तर पर आपत्तिजनक अवस्था में थी मां, बेटी की पड़ी नजर तो कर डाला..

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- पुलिस के छानबीन से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, घर में मां से पुछताछ के बाद मां ने कहा कि 5 बजे सुबह जब वो अपनी बेटी को फांसी के फंदे से लटकते हुए देखा तो उसे नीचे उतारा गया. जबकि मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी थी. हत्या को छुपाने के लिए आरोपी ने आत्महत्या वाली चाल चली. पुलिस फिलहाल केस दर्ज कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भी भेजा जा चुका है. पुलिस के जांच में खुलासा हुआ कि लड़की ने सुसाइड नहीं किया है बल्कि उसकी हत्या की गई है. पुलिस मौके पर पहुंची तो 20 वर्षीय ममता को फांसी के फंदे से उतार कर नीचे रखा गया. पुलिस ने बताया कि सुखविंदर दूध का सप्लाइ करते हैं. रोज की तरह वो चार बजे सुबह काम पर चले गए थे. मां ने कहा कि पांच बजे सुबह बेटी को फंदे से उतारा, महिला के बेटी का शव फंदे से उतारने की बात सुन पुलिस वालों को शक हुआ और मामले की छानबीन में जुट गई. छानबीन से पता चला कि महिला का अपने पड़ोस में रहने वाले नितिन के साथ अवैध संबंध था. बच्ची ने तीन चार दिन के पहले मां को उसके साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. कहीं हल्ला न हो जाए इसको देखते हुए मां ने अपने पत् के साथ मिलकर ममता को जान से मारने की साजिश रच डाली. आरोपी महिला ने फिर नितिन सो दोबारा न मिलने की बात कही औऱ विवाद को निपटाना चाहा.