Thursday, Jul 10 2025 | Time 01:40 Hrs(IST)
क्राइम


बदमाशों ने बताया खुद को SP का आदमी, फिर ठग लिए लाखों के गहने

बदमाशों ने बताया खुद को SP का आदमी, फिर ठग लिए लाखों के गहने
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्क: झारखंड में चोरों और बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हो चुके हैं. वह नित नए तरीकों से लोगों के साथ ठगी की घटनाओँ को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामले में देवघर के एक रिटायर्ड सरकारी कर्मी से बाइक सवार बदमाशों ने लाखों के गहने ठग फरार हो गए.खुद को SP का आदमी बताते हुए बदमाशों ने झांसे में ले कर रिटायर्ड कर्मी से गहने ठग फरार हो गए.


झांसे में लेकर ठग लिए लाखों के गहने

पीडित व्यक्ति का नाम मनमोहन प्रसाद सिंह है जो एक रिटायर्ड श्रम ऑफिसर है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार वह अपने फ्लैट को देखने के लिए स्कूटी से जा रहे थे. इस दौरान बाइक सवार युवक उनके पास आए और खुद को SP का आदमी बताते हुए झांसे में लिया. इसके बाद उन्होनें कहा कि आप इतना गहना पहनकर घूम रहे हैं. आपको पता नहीं है कि इस इलाके में हर दिन लूट व छिनतई की घटना हो रही है. इसके बाद उन्हें गहना खोल कर देने को कहा जिसे वह सुरक्षित वापस कर देंगें. मनमोहन घबरा कर झांसे में आ गए और गले से सोने का चेन, हाथ में पहना सोने का ब्रेसलेट, दो सोने का अंगुठी आदि खोलकर दे दिया. गहने लेने के बाद बदमाश वापस करने की बात कहकर बाइक पर सवार होकर भाग निकले. शक होने पर उन्होनें बदमाशों का पीछा किया लेकिन तब तक वह भाग निकलने में कामयाब हो गए. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. 

 
अधिक खबरें
RPF पोस्ट रांची द्वारा ऑपरेशन
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 3:44 PM

08 जुलाई को कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट रांची, फ्लाइंग टीम रांची व सीआईबी रांची द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु विशेष जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान शाम प्लेटफॉर्म संख्या 01 के ऊपर फुट ओवर ब्रिज पर एक संदिग्ध व्यक्ति भारी सामान के साथ खड़ा पाया गया.

हेहल अंचल कार्यालय को एक बार फिर चोरों ने बनाया निशाना, कई कीमती चीजों पर किया हाथ साफ
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 4:38 PM

रांची के हेहल अंचल कार्यालय को एक बार फिर चारों ने निशाना बनाया है. चोरों ने हेहल अंचल कार्यालय में रखे फ्रिज, सीपीयू, वाटर प्यूरीफायर सहित कई समानों पर हाथ साफ किया है. बता दें कि हाल के वर्षों में हेहल अंचल कार्यालय में ये चौथी चोरी है. चोरी की वारदात से परेशान होकर ही अंचल कार्यालय परिसर को सुरक्षित करने के उद्देश्य से बाउंड्री वाल बनाया गया था और साथ ही चौकीदार की प्रतिभूति की है थी. हालांकि, कल चौकीदार छुट्टी पर था. वहीं, चोरी की जानकारी के बाद मौके पर पंडरा ओपी पुलिस पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

कोडरमा में महिला से 50 हजार की ठगी, मदद के बहाने शातिर ने लगाया चूना
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 2:54 PM

कोडरमा के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पैसे निकालने आई एक महिला से मदद करने के बहाने 500 रु. की ठगी की गई हैं. दरअसल, कोडरमा में सोमवार को एक महिला से बैंक में 50 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला, जो अड्डी बंगला वार्ड नंबर 14 की निवासी हैं, उसने तिलैया थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

चाइनीज साइबर अपराधियों और भारतीयों एजेंटों की मिलीभगत का बड़ा खुलासा, जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से 07 साइबर अपराधी गिरफ्तार
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 6:46 PM

भारतीय एजेंट्स के जरिए चाइना की बड़ी साजिश का खुलासा झारखंड सीआईडी साइबर सेल द्वारा किया गया. मामले में रांची से 07 साइबर अपराधियों को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित होटल से गिरफ्तार किया गया है. जो चाइनीज साइबर फ्रॉड के साथ जुड़े हुए थे. चाइनीज साइबर फ्रॉड के द्वारा इन्वेस्टमेंट फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी को अंजाम दिया जाता था.

रांची में साइबर अपराधी गिरोह का भंडाफोड़, आपत्तिजनक सामान के साथ 3 गिरफ्तार
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 5:09 AM

रांची पुलिस ने साइबर अपराध के बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी नामकुम के महुआ टोली क्षेत्र में की गई, जहां एक छापेमारी के दौरान इन साइबर अपराधियों के पास से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए.