राजेश कुमार/न्यूज11 भारत
बोकारो थर्मल/डेस्क: पेक नारायणपुर थाना क्षेत्र के कडरूखूंटा गांव में घटित 27 वर्षीय आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म की प्रयास की घटना की जांच व पीड़ित महिला से मिलने सोमवार को भाजपा प्रतिनिधि मंडल पीड़ित के घर पहुंचे एवं घटना की जानकारी लिए. भाजपा प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भाजपा के पूर्व नेताप्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष भरत यादव कर रहे थे. घटना के सम्बन्ध में पीड़ित महिला ने बताया कि वह गांव के तालाब में नहा रही थी इसी बीच पेक गांव निवासी अब्दुल कलाम पहुंचा और पीछे से जबरन पकड़ कर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. जिसकी शिकायत पेक थाना की पुलिस से किया गया परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई. उल्टा निर्दोष लोगों को मोब लिन्चिंग के नाम पर जेल भेजा जा रहा है. झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी भी पेक पहुंचे परन्तु सिर्फ दुष्कर्मी के घर ही गए.
बता दे दिनांक 9 मई को पेक थाना क्षेत्र में आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास की घटना घटी थी और आरोपी युवक को बांध कर ग्रामीणों ने पिटाई कर दिया था जिससे उसकी मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई थी. भाजपा नेताओं का आरोप है कि सत्ता पक्ष जबरन इस घटना को मोबलिचिग का मामला बता कर पीड़ित आदिवासी महिला को उसके अधिकार से वंचित कर आरोपी युवक को सरकारी लाभ दे रही है जो गलत है. इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मोतीलाल महतो, भाजपा बेरमो प्रखंड अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह, महिला मोर्चा की सीमा देवी,उदय प्रसाद अग्रवाल, गोविंद किस्कू , ईश्वर चंद्र प्रजापति, ऊपरघाट मंडल अध्यक्ष किशोर महतो, भैरव महतो, रामचंद्र महतो ,मनोज महतो,सुरेश महतो, सहित कई भाजपा प्रतिनिधि उपस्थित थे.