झारखंडPosted at: जून 12, 2023 शादी तय होते ही घर से भाग गई युवती, पुलिस ने लालपुर से बरामद किया
न्यूज11 भारत
रांची: माता-पिता ने शादी तय कर दी तो युवती प्रिया कुमारी इससे नाराज हो गई और 3 जून को घर छोड़कर भाग गई. वह अपने रिश्तेदार के पास लालपुर चली गई, लेकिन माता-पिता को इसकी जानकारी नहीं दी और उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया. मामला सिकिदिरी थाना क्षेत्र के हेसातू गांव का है. इस संबंध में 6 जून को युवती की मां संतोषी देवी ने सिकिदिरी थाना में उसके लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
प्रिया कुमारी का मोबाइल के ऑन हाते ही सिकिदिरी पुलिस में उसका लोकेशन पता किया और शनिवार को उसे लालपुर से बरामद कर लिया. इसके बाद युवती को उसके परिजन को सौंप दिया गया है.