झारखंडPosted at: अक्तूबर 22, 2024 त्रिकोणीय हुआ जमशेदपुर पश्चिम सीट में मुकाबला, बढ़ सकती हैं बन्ना गुप्ता की मुश्किलें
AIMIM ने भी इस सीट से खड़ा किया अपना प्रत्याशी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पश्चिम क्षेत्र सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. कांग्रेस ने इस सीट से बन्ना गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है. वहीं एनडीए ने सरयू राय को अपना उम्मीदवार बनाया है. इधर AIMIM ने भी इस सीट से अपना प्रत्याशी खड़ा कर दिया है. पार्टी ने बाबर खान को अपना प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट में जीत और हार का फैसला मानगो के मतदाता करती है. क्योंकि मानगो मुस्लिम बहाल क्षेत्र है और AIMIM के मैदान में उतरने से मुकाबला और रोचक हो गया है. बाबर खान झारखंड मुक्ति मोर्चा से इस्तीफा देकर एआईएमआईएम से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस की मुश्किलें थोड़ी बढ़ सकती है.