प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बरही के जियाड़ा में संचालित पवन पुत्र स्टील प्लांट में हुए फर्नेस भट्टी ब्लास्ट में मृतकों की संख्या पांच हो गई है. मंगलवार को दो मजदूरों की मौत हो गई थी. वही मंगलवार देर रात रांची देव कमल हॉस्पिटल में इलाजरत सभी तीन मजदूरों ने भी दम तोड़ दिया. जिसके बाद मृतकों की संख्या दो से बढ़कर पांच हो चुकी है. जिन मजदूरों की मौत हुई, उसमें शैलेश यादव उम्र 50 वर्ष पिता उदय राज यादव ग्राम पाकरपुर अहिरौला जिला आजमगढ़ यूपी, राजीव कुमार एवं राजेश कुमार सभी यूपी निवासी हैं. सभी मजदूरों को पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
देर रात घटना स्थल पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी देवेंद्र कुमार मिश्र, संयुक्त श्रमायुक्त अल्पना सिन्हा ने घटना की जानकारी ली. इधर पवन पत्र स्टील फैक्टी में कार्यरत मजदूरों ने बताया कि उक्त घटना नॉन टेक्निकल लोगों से काम करवाने के कारण घटी, यदि जानकार आदमी काम कर रहा होता तो उक्त घटना नहीं घटती. कम सैलरी में जूनियर लोगों से काम करवाया जा रहा था, जिसके कारण इतनी बड़ा घटना घटी है. वही मजदूरों ने बताया कि पिछले एक महीना 6 दिन की मजदूरी हम लोगों को नहीं मिला है. फिलहाल फैक्ट्री में कोई काम नहीं हो रहा है, कुछ मजदूर अपने घर भी लौट गए हैं. इधर प्रबंधन की ओर से 9 लाख का चेक व एक लाख नगद मृतकों को मिला है.