Thursday, May 1 2025 | Time 03:38 Hrs(IST)
स्वास्थ्य


दफ्तर में AC, Light के साथ Screen का Combination हैं खतरनाक, आंखों में हो सकती है ये परेशानी

दफ्तर में AC, Light के साथ Screen का Combination हैं खतरनाक, आंखों में हो सकती है ये परेशानी
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: करोड़ों लोग आज के जमाने में कॉरपोरेट ऑफिस में काम कर रहे हैं. कॉरपोरेट ऑफिसेज में सेंट्रल AC के साथ ही बेहतरीन लाइटिंग भी होती है, जिससे कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. वहीं दफ्तर में बनाया गया माहौल भले ही सभी लोगों को पसंद आता है, मगर ये सेहत के लिए बिल्कुल भी फायदेमंद नहीं है. बता दें कि दफ्तर में लंबे समय तक काम करने से हमारी आंखों को नुकसान होता है. आइए जानते है कि इस विषय में डॉक्टर्स क्या कहते है और इन परेशानियों से कैसे बचा जा सकता है. 

 

डॉक्टर्स का कहना है कि लगातार स्क्रीन पर जो लोग ऑफिस में कई घंटों तक काम करते रहते हैं, उतनी देर तक लगातार उनकी आंखों की मसल्स खिंची हुई रहती हैं. सिरदर्द और आंखों में दर्द की समस्या इससे उन्हें हो सकती है. आंखों की मसल्स का स्ट्रेन स्क्रीन बढ़ा देती है. बता दें कि हमारी आंखों में लगातार टियर्स बनते रहते हैं. ये टियर्स पूरी आंख में पलक झपकाने से फैल जाते है और ड्राइनेस से बचाते हैं. लोग अपनी पलक स्क्रीन देखने के दौरान नहीं झपकाते है. आंखों में ड्राइनेस की परेशानी इसकी वजह से होने लगती है. 

 

डॉक्टर्स का कहना है कि एयर कंडीशनर अगर ऑफिस में तेज चलता है तो इसकी वजह से आंखों में ड्राइनेस की समस्या हो सकती है. आंखों में इरिटेशन अत्यधिक लाइट्स की वजह से भी हो सकती है. आंखों को नुकसान लैपटॉप या कंप्यूटर की स्क्रीन की ब्राइटनेस ज्यादा होने से हो सकती है. इन सभी चीजों को लेकर लोगों को वेशेष ध्यान देना चाहिए. 

 


 

एक्सपर्ट्स का कहना है कि लोगों को ऑफिस में आंखों को स्ट्रेन, ड्राइनेस और इरिटेशन से बचाने के लिए हर 20 मिनट बाद स्क्रीन से ब्रेक लेना चाहिए. इसके साथ ही 20 सेकंड तक 20 मीटर दूर रखी चीज को देखना चाहिए और पलक झपकानी चाहिए. ड्राइनेस से बचने में इससे मदद मिलती है. लोगों को ज्यादा लाइटिंग से बचना चाहिए और स्क्रीन की ब्राइटनेस मीडियम रखनी चाहिए. अगर AC की हवा आंखों में सीधी लगे तो अपनी दिशा बदल लेनी चाहिए. इसके बाद भी अगर समस्या हो तो फौरन डॉक्टर से मिलना चाहिए.
अधिक खबरें
Heart Attack Signs: आपको भी कभी मिलता हो ये 7 संकेत तो हो जाएं सावधान, आ सकता है हार्ट अटैक
अप्रैल 30, 2025 | 30 Apr 2025 | 3:46 PM

इंसान के शरीर का सबसे प्रमुख अंग होता है दिल, दिल के रुकने से जिंदगी खत्म. हमारे शरीर के खून का एक एक कतरा दिल से होकर गुजरती है. इसे हर एक टिशु तक पंप करना होता है. खून में शामिल वेस्ट प्रोडक्ट को हटाने में भी इसका काम होता है.

आपको भी है हर समय सिगरेट पीने की लत औऱ चाहते हैं इससे दूरी बनाना? अपनाएं ये तरीका मिलेगा लाभ
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 7:34 PM

सिगरेट एक ऐसा नशा है जिसका तलब लोगों को बार बार बेचैन करते रहती है. स्मोकिंग छोड़ना एक बहुत बड़ा फैसला होता है शुरु के दिनों में इसको लेकर काफी दिक्कतें भी आती है. कई बार छोड़ने के बाद भी मन करता है कि एक कश ले ले.

आपको भी होती है गाय व भैंस के दूध में कंफ्युजन? दोनों के हैं अपने-अपने फायदे, आईए जानते हैं..
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 4:10 PM

दूध एक ऐसा पदार्थ है जिसमें हर तरह के विटामिन पाए जाते हैं. इसलिए बचपन से एक गिलास सभी को दूध पीने की सलाह दी जाती है. ये हर तरह से हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होती है

Big Breaking: रिम्स निर्देशक के तौर पर डॉ. शशि बाला सिंह को मिला अंतरिम प्रभार
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 2:23 AM

रिम्स निदेशक डॉ. राज कुमार को उनके पद से हटाए जाने के बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. जहां डॉ. शशि बाला सिंह को रिम्स की अंतरिम प्रभारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया हैं.

खाने के बाद पास करें युरीन, रहेंगे हेल्दी, ये है साइंटिफिक कारण..
अप्रैल 04, 2025 | 04 Apr 2025 | 3:49 PM

आयुर्वेद में कई तरह के नियम हेल्दी रहने संबंधित बताए गए हैं. इसी में एक नियम ये भी है खाने के बाद तुरंत पेशाब करना. कई आयुर्वेद के आचार्यों ने ये बताया है कि खाने के बाद युरिन पास करना कितना फायदेमंद है. आईए जानके हैं कि आखिर क्यों भोजन के बाद युरिन पास करना ब्लेडर के लिए सेहतमंद है.