झारखंडPosted at: जुलाई 25, 2025 खेल एवं युवा कार्य विभाग का 30 और 31 जुलाई को आयोजित शिविर प्रशिक्षकों के लिए है खास
प्रशिक्षण स्किल और बेहतर बनाने का खेल विभाग कर रहा प्रयास
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: खेल एवं युवा कार्य निदेशालय के पर्यटन, कला-संस्कृति, खेल एवं युवा कार्य विभाग ने झारखंड में विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकों की तकनीकी विशेषज्ञता और व्यावहारिक दक्षताओं को उन्नत करने के उद्देश्य से, मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, मोरहाबादी, रांची में कोच कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया है. यह आयोजन 30 जुलाई को हॉकी और फुटबॉल कोचों (समय: सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक) तथा 31 जुलाई को अन्य सभी खेलों के कोचों (समय: सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक) के लिए किया गया है. सभी प्रशिक्षकों को अपनी निर्धारित तिथि पर सुबह 9:30 बजे तक रिपोर्ट करने को कहा गया है.