Saturday, May 10 2025 | Time 02:30 Hrs(IST)
NEWS11 स्पेशल


खिला काश फूल, मतलब वर्षा ऋतु की विदाई और मां दुर्गा का आगमन

झारखंड की परंपरा में इसका काश के फूल का है खास महत्व
खिला काश फूल, मतलब वर्षा ऋतु की विदाई और मां दुर्गा का आगमन

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: झारखंड में खेत, नदियों के किनारे इस समय आपको सफेद चादर सी बिछी दिखेगी. ये काश के फूल हैं. काश के फूल का झारखंड की संस्कृति में प्रकृति का खास महत्व है, प्रकृति के प्रत्येक पौधे और घास का विशेष महत्व रहा है. इनमें काश फूल भी सभी को काफी आकर्षित करता है. झारखंड के आसमान में छाये सफेद और नीले बादलों के साथ धरती पर चारों तरफ फैले सफेद काश के फूल वर्षा की विदाई और मां दुर्गा के आगमन का अहसास करा रहे हैं. 

 

पहाड़ों व नदियों के किनारे और खेत की में. और खाली पड़ी बंजर जमीन में बिछा काश फूल का सफेद मखमली चादर सहज ही सभी को आकर्षित कर रहा हैं. काश के फूल का वर्णन रामचरितमानस में संत तुलसीदास जी ने भी किया है. इसके साथ ही लोक कथाओं और परंपराओं में काफी मान्यता रही है. भादो के महीने में दूर खेत की पर काश फूल को देख ब्याहता के मन में उत्साह का संचार भरता नज़र आता है. भादो के महीने में दूर खेत की में पर काश के फूल देख ब्याहता को ऐसा आभास होता है कि करम एवं जितिया पर्व में उसका भाई या पिता उसे मायके ले जाने आ रहे है, वह उसी की सफेद पगड़ी है.

 

काश का फूल देख ब्याहता के मन में उत्साह का संचार होता है. झारखंड की परंपरा-संस्कृति में काश फूल का जन्म से लेकर मरण तक के विधि-विधान में विशेष महत्व है. काश फूल को लेकर कई लोक गीत भी प्रचलित है. काश फूल का मनोहरी दृश्य सभी को लुभाता है.

झारखंड की संस्कृति में प्रकृति का खासा महत्व है, प्रकृति के प्रत्येक पे?-पौधे और घास का विशेष महत्व रहा है. इमसें काश फूल भी सभी को काफी आकर्षित करता है. कई फिल्मों में भी काश फूल का मनोहरी दृश्य सभी को लुभाता है, हर क्षेत्र में इसका खासा महत्व है. 

 

इसका जिक्र रामायण के किष्किंधा कांड में भी है. कई रोगों में औषधीय महत्व आयुर्वेद में इसका कई रोगों में औषधीय महत्व है. कवि गुरु रवींद्र नाथ टैगोर अपने शापमोचन नृत्य नाटक की रचना में काश फूल के संबंध में कहे हैं कि यह मन की कालिमा दूर कर शुद्धता लाती है. भय दूर कर शांति लाती है. शुभ कार्य में काशी के पत्ते और फूल का उपयोग किया जाता है. काश फूल भगवती मां दुर्गा का स्वागत पुष्पकाशी फूल को मां दुर्गा देवी भगवती का स्वागत पुष्प माना जाता है.
अधिक खबरें
आस्था और अंधविश्वास का संगम: झारखंड के इस जिले में नवरात्र के समय लगता हैं 'भूत मेला', देश कई राज्यों से आते हैं लोग
अप्रैल 05, 2025 | 05 Apr 2025 | 1:02 AM

झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर में नवरात्र के दौरान आयोजित होने वाला "भूत मेला" एक अनूठा आयोजन है, जो आगंतुकों के मन में कई सवाल खड़े करता है. क्या यह मेला गहरी आस्था की अभिव्यक्ति है, या फिर अंधविश्वास की पराकाष्ठा? यह प्रश्न इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि यह आयोजन नवरात्रि जैसे पवित्र समय में होता है, जो देवी की आराधना और सकारात्मकता का प्रतीक है . इस विरोधाभास के कारण, इस मेले का विश्लेषण करना आवश्यक हो जाता है ताकि इसकी जटिलताओं को समझा जा सके.

इस धाम में लगता हैं भक्तों का तांता, झारखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों में हैं शामिल
अप्रैल 06, 2025 | 06 Apr 2025 | 1:44 PM

अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य और पहाड़ों से घिरे कालेश्वरी धाम झारखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों में शुमार है. चैत्र नवरात्र और रामनवमी के मौके पर झारखंड और बिहार के साथ-साथ बंगाल, उड़ीसा सहित अन्य प्रदेशों के भक्त जनों का तांता यहां लगा रहता है. दुर्गा सप्तशती कथा में भी मां कालेश्वरी का भी वर्णन मिलता है जिससे श्रद्धालुओं की अटूट श्रद्धा कालेश्वरी धाम के प्रति है.

युवा उद्यमियों ने बदल दी जिला की फिजा, अब विदेशों में लोग चखेंगे चतरा के शुद्ध देशी चावल का स्वाद..
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 10:22 AM

झारखंड राज्य के सबसे पिछड़े जिलों में सुमार चतरा को जल्द ही एक बड़े उद्योग निजी उद्योग की सौगात मिलने वाली है. जिससे न सिर्फ यहां के सैकड़ो हुनरमंद हाथों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा, बल्कि चतरा के शुद्ध देशी गांवों से निकलने वाले धान के चावल का स्वाद अब देश के साथ-साथ विदेश के लोग भी चख सकेंगे.

झारखंड में लगातार बढ़ रहा है भूकंप का खतरा ! देखिए ये Special Report
अप्रैल 02, 2025 | 02 Apr 2025 | 5:09 PM

झारखंड में अब तक का सबसे बड़ा भूकंप 31 जुलाई 1868 को हजारीबाग क्षेत्र में आया था. तब से लेकर अब तक झारखंड में 4 से 5 रिक्टर स्केल का भूकंप लगातार आता रहा है. भूगर्भ वैज्ञानिकों के मुताबिक जिस गति से झारखंड में खनन हो रहा है और खदानों में पानी भरा जा रहा है, झरखंड में भी भूकंप का खतरा बढ़ रहा है.

तलाक के बाद एलिमनी की रकम कैसे तय होती है? क्या पति को भी मिल सकता है गुजारा भत्ता?
मार्च 20, 2025 | 20 Mar 2025 | 8:16 AM

भारत के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के तलाक के बाद, चहल को कोर्ट के आदेश पर 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी राशि चुकानी है. अब तक उन्होंने करीब 2.30 करोड़ रुपये चुका दिए हैं, और बाकी की रकम जल्द अदा करेंगे. यह पहला मामला नहीं है जब तलाक के बाद एलिमनी की मोटी रकम चर्चा में आई हो, चाहे वह हॉलीवुड के सेलिब्रिटी हों या बॉलीवुड के हाई-प्रोफाइल ब्रेकअप. तलाक और एलिमनी की रकम हमेशा से खबरों में बनी रहती है.