न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः ईस्टर्न हीमेटोलॉजी ग्रुप (EHG) का 9वां वार्षिक सम्मेलन 23 से 25 मई 2025 तक रांची के होटल रैडिसन ब्लू में आयोजित होगा. यह आयोजन राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS), जिला सदर अस्पताल रांची और झारखंड सेंटर फॉर ब्लड डिसऑर्डर्स (JCBD) के सहयोग से हो रहा है. रांची के सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य झारखंड समेत पूर्वी भारत में हीमेटोलॉजी के क्षेत्र में ज्ञान और शोध को बढ़ावा देना है. इस वर्ष सम्मेलन की थीम है – "HemaQuest: Navigating Haematology Frontiers Together"
कार्यक्रम में सिकल सेल एनीमिया पर एक दिवसीय कार्यशाला, विशेषज्ञों के व्याख्यान, पोस्टर प्रेजेंटेशन और इंटरएक्टिव सत्र शामिल होंगे. प्रमुख विषयों में एनीमिया, रक्त विकार, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन और स्टेम सेल ट्रांसप्लांट शामिल हैं. देशभर के चिकित्सक, शोधकर्ता और स्वास्थ्य पेशेवर इस सम्मेलन में भाग लेंगे. यह कार्यक्रम नेटवर्किंग और अनुभव साझा करने का शानदार अवसर भी होगा. आयोजकों ने सभी संबंधित विशेषज्ञों से इसमें शामिल होने की अपील की है.