न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आप सभी ने टेस्ला के मालिक और चर्चित अरबपति एलन मस्क का नाम तो सुना ही होगा. इस समय वह अपने एक रीपोस्ट के कारण बहुत चर्चा में है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उनका एक पेंट किया हुआ कैरिकेचर देखने को मिला. इस पेंट में एलन मस्क काले सूट और चश्मे में एक बोर्ड की तरफ इशारा कर रहे है. उस बोर्ड में लिखा है." MAKE KIDS, NOT WAR."
आपको बता दें कि इस पोस्ट को एलन मस्क में पीपोस्त किया है. इससे पहले @cb_doge ने शेयर किया था. देखते ही देखते इस पोस्ट को करोड़ों लोगों ने देख लिया. लेकिन इस पर चर्चा का विषय यह बना कि क्या यह मस्क की पर्सनल लाइफ का कोई इशारा है? जनसंख्या वृद्धि के पक्षधर हमेशा से मस्क रहे है. ऐसे में कई लोगों अ यह माना है कि शायद फिर से उनकी फैमिली में कोई नया मेहमान आने वाला है.
वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का यह मानना है कि अमेरिका में हो रहे बदलावों को यह पोस्ट दिखाती है. आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक है एलन मस्क. अमेरिका को किसी भी युद्ध में फंसाने से बचाने की डोनाल्ड ट्रंप की नीति है. हाल ही में रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर कराने की पहल डोनाल्ड ट्रंप ने की थी. हालंकि डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों का रिपब्लिकन पार्टी विरोध कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि इस पोस्ट के जरिए एलन मस्क दुनिया को यह संदेश देना चाहते हैं कि अब जंग खत्म होने चाहिए. इसके अलावा युद्ध से अमेरिका को खुद को दूर रखना चाहिए.
चंगेज खान से मास्क है प्रभावित
इस पोस्ट को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि चंगेज खान को मस्क बहुत पसंद करते हैं. इस चीज़ का जिक्र वह पहले भी कर चुके है. इतिहासकारों के अनुसार चंगेज खान ने अपने जीवन में सैकड़ों बच्चों को जन्म दिया था. आज भी उनका DNA करीब 1.6 करोड़ लोगों में पाया जाता है. अपनी वंश वृद्धि को लेकर मस्क तने ही मुखर हैं, जितना चंगेज खान अपने समय में थे.
14 बच्चों के पिता है मस्क
अब तक चार अलग-अलग महिलाओं से एलन मस्क 14 बच्चों के पिता बन चुके हैं. जस्टिन विल्सन जो की पहली पत्नी है, उनसे मस्क को जुड़वां और तीन बच्चे हैं. उनके तीन बच्चे मशहूर सिंगर ग्राइम्स से है. इसके अलावा शिवोन जिंलिस जो की न्यूरालिंक की कार्यकारी है उनसे मास्क को जुड़वां और दो अन्य बच्चे है.