Saturday, Jul 19 2025 | Time 04:00 Hrs(IST)
खेल


WTC Final 2023: लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा महामुकाबला

WTC Final 2023: लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा महामुकाबला
न्यूज11 भारत


रांचीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के आखिरी टेस्ट मैच के खत्म होने से पहले ही टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के फाइनल में इंट्री कर ली है. दरअसल न्यूजीलैंड और श्रीलंका टीम के बीच क्राइस्टचर्च में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंकाई टीम के मंसूबों पर पानी फेरते हुए जीत हासिल कर ली है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने आखिरी गेंद पर 2 विकेट से जीत दर्ज की. टीम इंडिया के लिए यह बड़ी खुशखबरी है, हालांकि यह तभी संभव हुआ जब इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड टीम ने श्रीलंका को जीत दर्ज करने से रोका. इस मैच में न्यूजीलैंड टीम के जीत के हीरो पूर्व कप्तान केन विलियमसन रहे जिन्होंने टीम के लिए 121 रनों की अपनी शानदार पारी खेली.   


न्यूजीलैंड को मिला था 285 रन का लक्ष्य 

सीरीज के इस मैच में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 285 रनों का लक्ष्य दिया था. वहीं मैच के आखिरी दिन बारिश की वजह से खेल प्रभावित रहा. इस बीच कीवी टीम को 53 ओवर ही मिले थे. मगर न्यूजीलैंड टीम ने यह कर दिखाया. साथ ही 257 रनों की अपनी पारी खेलते हुए टीम ने 53 ओवरों में जीत अपने नाम कर ली. इस मैच में टीम की जीत के लिए डैरिल मिचेल ने 81 रनों की पारी खेलते हुए अपना खास योगदान दिया. 

 


 

फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया

WTC के पहले संस्करण में रनर अप रही टीम इंडिया लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. इस बार WTC 2023 का फाइनल मुकाबला 7 जून 2023 से खेला जाएगा. जिसमें भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ मैदान में उतरेंगी. भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया के लिए यह चुनौती हो सकती है. बता दें, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इससे पहले ही इंदौर टेस्ट में जीत हासिल करते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली है. अब सबकी निगाहें रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया पर इतिहास रचने पर होगी. फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा. बता दें, पिछले संस्करण के फाइनल में न्यूजीलैंड टीम ने कोहली की अगुआई में टीम इंडिया को भारी मात दी थी. लेकिन इस बार न्यूजीलैंड की टीम ने टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने में मदद की है.


श्रीलंका के जीत के मंसूबों पर पानी

बता दें, चौथे पायदान पर पहुंचने के बाद श्रीलंकाई टीम के पास इस मैच के अलावे एक और मैच बाकी था. श्रीलंका की टीम अगर इस सीरीज की दोनों मैच जीत जाती तो टीम इंडिया फाइनल के रेस से आउट हो सकती थी हालांकि श्रीलंका को न्यूजीलैंड की टीम ने जीत हासिल करने से नहीं रोका है बल्कि सिर्फ उनके जीत के मंसूबों पर पानी फेर दिया है जिससे टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है. 





 

जानें, पॉइंट्स टेबल का हाल

सीरीज के टेस्ट मैच में भारतीय टीम अभी 60.29 विनिंग पर्सेंट के साथ दूसरे नंबर पर है. इसके साथ ही टीम ने फाइनल में इंट्री भी कर ली है. भारत के बाद 55.56 पर्सेंट के साथ तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है. वहीं चौथे स्थान श्रीलंका की टीम है जो अब फाइनल की रेस से बाहर हो गया हैं. वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन न्यूजीलैंड का इस बार काफी बुरा हाल हुआ है पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड 8वें स्थान पर काबिज है. व्हाइट बॉल क्रिकेट की चैंपियन इंग्लैंड शुरुआती दौर से ही अपने खराब प्रदर्शन की वजह से पांचवें स्थान पर टिकी रही. इन टीमों के अलावे पाकिस्तान 6ठें वहीं वेस्टइंडीज 7वें नंबर पर मौजूद है. वहीं बांग्लादेश की टीम सबसे आखिरी यानी कि 9वें नंबर पर है.
अधिक खबरें
कल से शुरू होगा फुटबॉल का रोमांच, 64वीं राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का होगा भव्य आगाज
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 11:20 PM

झारखंड में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 64वीं राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कल दिनांक 16 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक किया जाएगा.

193 रनों का लक्ष्य भारत को पड़ गया भारी, लॉर्ड्स टेस्ट मैच टीम इंडिया हारी
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:56 PM

लॉर्ड्स में खेला गया तीसरा टैस्ट मैच टीम इंडिया हार गयी है. भारत को इंगलैंड में इंगलैंड के खिलाफ एक और टेस्ट मैच जीतने के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला था तब यही लगा कि भारत यह मैच आसानी से जीत लेगा, लेकिन उसके विकेट पत्तों की तरह झड़ते चले गये और पूरी टीम 170 रनों पर सिमट गयी और एक रोमांचक मुकाबले की निराशाजनक

15वीं सब-जूनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप की विजेता झारखंड टीम को मंत्री सुदिव्य कुमार ने दी बधाई
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 8:04 PM

झारखंड सरकार में मंत्री सुदिव्य कुमार ने 15वीं सब-जूनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2025 की विजेता झारखण्ड टीम एवं उपविजेता ओड़िशा टीम की खिलाड़ियों से मुलाक़ात कर उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी प्रतिभावान हैं, और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में ये बेटियाँ देश का नाम रोशन करेंगी.

पिता ने ही कर दी होनहार टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या! बड़ी वजह आयी सामने!
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 2:37 AM

खेल की दुनिया से आज एक दिल दहलाने वाली और सनसनीखेज घटना सामने आयी है. हरियाणा की राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या कर दी गयी है. इस हत्या का इल्जाम और किसी पर नहीं बल्कि उनके पिता दीपक यादव के ऊपर लगा है. हत्या की वजह आपसी विवाद के साथ पिता का अवसाद में चलना बताया जा

झारखंड की मिनी तलवारबाजी टीम ने नासिक में दिखाया दमखम, पांच पदक के साथ लौटे खिलाड़ी
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 4:39 PM

नासिक में आयोजित 13वीं मिनी और 7वीं चाइल्ड राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य सहित कुल पांच पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया. प्रतियोगिता 5 से 7 जुलाई तक आयोजित हुई थी. बुधवार को जब टीम रांची लौटी तो हटिया रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. झारखंड तलवारबाजी संघ के महासचिव जय कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष करमवीर उरांव भी उपस्थित थे.