मुजतबा हैदर रिजवी/ न्यूज11भारत,
जमशेदपुर/डेस्क: टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने बिष्टुपुर स्थित जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में एक नई आधुनिक स्क्वैश फैसिलिटी का उद्घाटन किया है. यह स्क्वैश कोर्ट वर्ल्ड स्क्वैश फेडरेशन के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय सिंगल स्क्वैश कोर्ट डिजाइन मापदंड के आधार पर तैयार किया गया है. इसके कोर्ट का आकार 6.4 मीटर गुणा 9.75 मीटर है. कोर्ट की ऊंचाई 5.65 मीटर और रोशनी का स्तर 1000 एलक्यूएस है. स्क्वैश कोर्ट की तकनीकी विशेषताएं हैं. यह इंपॉर्टेंट हार्ट मप्ले वुड से बना है. इसमें बायो कुश वुडन स्पोर्ट्स फ्लोरिंग सिस्टम मौजूद है. वर्ल्ड स्क्वैश फेडरेशन द्वारा प्रमाणित बाउंस वेल व रिबाउंड हार्ड प्लास्टर सिस्टम लगाया गया है. इसमें एक फ्री स्टैंडिंग क्लियर टच ग्लास बैक वॉल सिस्टम भी शामिल है. टाटा स्टील में यह नया स्क्वैश कोर्ट 19 वीं प्रशिक्षण सुविधा होगी. इसके पहले यहां तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बास्केटबाल और बैडमिंटन समेत 18 तरह के खेल के प्रशिक्षण कि सुविधा मौजूद है.
एक नए छात्रावास का हुआ भूमि पूजन
जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में एक नया खेल छात्रावास खुलेगा. इसके लिए सोमवार को भूमि पूजन हुआ. भूमि पूजन के मुख्य अतिथि टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन थे. टाटा स्टील के अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा खेल छात्रावास में टाटा तीरंदाजी अकादमी और टीएसएएफ स्पोर्ट क्लाइंबिंग अकादमी के 32 प्रशिक्षण कैडेट और एथलीट रहते हैं. खेल छात्रावास के इस विस्तारीकरण से इसकी क्षमता 32 से बढ़कर 66 हो जाएगी. लड़कों और लड़कियों तथा नाबालिग और वयस्क के रहने के लिए अलग-अलग विंग बना दी जाएगी.