न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश में आए दिन कई ऐसे मामले सामने आते है जो हर किसी को हैरान कर देते है. एक ऐसा ही मामला, मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से सामने आया है. जहां एक तांत्रिक ने घर में गड़ा धन निकालने का झांसा देकर एक ही परिवार के तीन महिलाओं के साथ रेप किया. इस घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गड़ा धन निकालने का दिया लालच
जानकारी के अनुसार, कथित तांत्रिक बलवीर सिंह किसी काम से कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश के रतलाम आया था. बलवीर मूल रूप से राजस्थान का निवासी है. मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार के एक सदस्य के मित्र से आलोट रेलवे स्टेशन पर आरोपी तांत्रिक की मुलाकात हुई थी. उसने उससे कहा था कि वो घर में गड़ा धन निकाल सकता है. धन का लालच देकर आरोपी तांत्रिक ने परिवार के सदस्य को अपने जाल में फंसाया. धन निकालने के बहाने तांत्रिक उनके घर पर रहने लगा.
घर में ही रहने लगा तांत्रिक
पीड़ित परिवार ने बताया कि तांत्रिक ने धन निकालने के बहाने उनके घर में ही रहने लगा. आरोपी तांत्रिक ने उन्हें कथित ताबिज गले में बांधने के लिए दिए थे. उसके बाद उसने परिवार वालों के सामने शर्त रखी कि घर में सिर्फ महिलाएं रहेगी तभी वो अपनी तांत्रिक क्रिया कर पाएगा. जिसके बाद महिला के पति और बच्चों के उपर दबाब बनाकर उन्हें मेहंदीपुर मंदिर के दर्शन के लिए भेज दिया. इसके बाद तांत्रिक ने परिवार एक महिला को पानी में मिलाकर कुछ पिला दिया और उसके अचेत होते ही उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. उसके बाद उसने उनकी बेटी और रिश्ते की बहन के साथ भी रेप किया. आरोपी ने उसे धमकाया भी था कि अगर उन्होंने इसकी जानकारी किसी को भी दी तो वो उनकी हत्या कर देगा.
आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि जब महिला की दूसरी बेटी घर पहुंची और घर में ये सब होने की जानकारी मिलते ही उसने पुलिस को इसकी सुचना दी. इस घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने आरोपी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसपर आगे की कारवाई कर रही है.