Wednesday, Feb 19 2025 | Time 02:09 Hrs(IST)
क्राइम


आमिर बनाने का लालच देकर तांत्रिक ने एक ही परिवार की तीन महिलाओं को बनाया अपने हवस का शिकार

आमिर बनाने का लालच देकर तांत्रिक ने एक ही परिवार की तीन महिलाओं को बनाया अपने हवस का शिकार

न्यूज़11 भारत 


रांची/डेस्क: देश में आए दिन कई ऐसे मामले सामने आते है जो हर किसी को हैरान कर देते  है. एक ऐसा ही मामला, मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से सामने आया है. जहां एक तांत्रिक ने घर में गड़ा धन निकालने का झांसा देकर एक ही परिवार के तीन महिलाओं के साथ रेप किया. इस घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

 

गड़ा धन निकालने का दिया लालच

जानकारी के अनुसार, कथित तांत्रिक बलवीर सिंह किसी काम से कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश के रतलाम आया था. बलवीर मूल रूप से राजस्थान का निवासी है. मिली जानकारी के अनुसार,  पीड़ित परिवार के एक सदस्य के मित्र से आलोट रेलवे स्टेशन पर आरोपी तांत्रिक की मुलाकात हुई थी. उसने उससे कहा था कि वो घर में गड़ा धन निकाल सकता है. धन का लालच देकर आरोपी तांत्रिक ने परिवार के सदस्य को अपने जाल में फंसाया. धन निकालने के बहाने तांत्रिक उनके घर पर रहने लगा. 

 


 

घर में ही रहने लगा तांत्रिक

पीड़ित परिवार ने बताया कि तांत्रिक ने धन निकालने के बहाने उनके घर में ही रहने लगा. आरोपी तांत्रिक ने उन्हें कथित ताबिज गले में बांधने के लिए दिए थे. उसके बाद उसने परिवार वालों के सामने शर्त रखी कि घर में सिर्फ महिलाएं रहेगी तभी वो अपनी तांत्रिक क्रिया कर पाएगा. जिसके बाद महिला के पति और बच्चों के उपर दबाब बनाकर उन्हें मेहंदीपुर मंदिर के दर्शन के लिए भेज दिया. इसके बाद तांत्रिक ने परिवार एक महिला को पानी में मिलाकर कुछ पिला दिया और उसके अचेत होते ही उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. उसके बाद उसने उनकी बेटी और रिश्ते की बहन के साथ भी रेप किया. आरोपी ने उसे धमकाया भी था कि अगर उन्होंने इसकी जानकारी किसी को भी दी तो वो उनकी हत्या कर देगा. 



आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि जब महिला की दूसरी बेटी घर पहुंची और घर में ये सब होने की जानकारी मिलते ही उसने पुलिस को इसकी सुचना दी. इस घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने आरोपी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसपर आगे की कारवाई कर रही है.

 

अधिक खबरें
बेटे के अश्लील हरकत से परेशान मां बनी कातिल, हत्या कर शव के किए 5 टुकड़े, जानें पूरा मामला
फरवरी 17, 2025 | 17 Feb 2025 | 4:39 PM

पूरी दुनिया में मां और बेटे के रिश्ते को बहुत पवित्र और प्यारा माना जाता है. एक बेटा अपनी मां से और मां अपने बेटे से निस्वार्थ भाव से प्यार करता है. दोनों अपनी जान से ज्यादा दूसरे को जान की फ़िक्र करते है. लेकिन एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. इस घटना के बारे में सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. एक मां ने अपने बेटे की हत्या कर उसके 5 टुकड़े कर दिए. जी हां आपने सही सुना. आइए आपको इस घटना के बारे में पूरी जानकारी देते है और बताते है कि इस मां ने अपने बेटे की हत्या क्यों की.

पूजा सिंघल को विभाग देने के मामले में आज होगी सुनवाई
फरवरी 17, 2025 | 17 Feb 2025 | 8:52 AM

आज, (17 फरवरी )सोमवार को एक बार फिर आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के मामले में सुनवाई होगी. इस सुनवाई में ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में एक याचिका दायर की है. इस याचिका में ईडी ने अपील की है कि पूजा सिंघल को कोई भी महत्वपूर्ण पद न दिया जाए. इ

राजधानी में चोरों का आतंक, दो फ्लैट के दरवाजे का ताला तोड़कर नकदी सहित लाखों के जेवरात की चोरी
फरवरी 16, 2025 | 16 Feb 2025 | 12:59 PM

राजधानी में चोरों ने आतंक मचा रखा हैं. दिन-ब-दिन चोरों के हौसले बुलंद हो गए है. राजधानी में चोरी की घटना कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर दिन एक नहीं बल्कि कई चोरी के मामले सामने आते हैं. विशेषकर, बंद घरों में चोरी के वारदात ज्यादा हो रहे हैं. ऐसा ही रांची में एक बार फिर से चोरी की वारदात हुई हैं.

रांची के परीक्षा सेंटर में मोबाइल चोरों का आतंक, गोस्सनर कॉलेज परिसर से कई छात्रों का मोबाइल हुआ चोरी
फरवरी 15, 2025 | 15 Feb 2025 | 7:52 PM

रांची के परीक्षा सेंटर में मोबाइल चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है. रांची के गोस्सनर कॉलेज परिसर से परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं का मोबाइल चोरी हो गया है. दर्जनों मोबाइल सहित समान की चोरी हुई है. छात्रों ने कॉलेज प्रबंधक पर आरोप लगते हुए कहा कि कॉलेज प्रशासन की लापरवाही की वजह से चोरों ने मोबाइल उड़ा दी. छात्र गोस्सनर कॉलेज में 10वी और 12वी की परीक्षा देने पहुंच रहे है. पिछले कई दिनों से चोरों का आतंक जारी है. चोर मोबाइल के साथ बाइक और स्कूटी पर भी हाथ साफ कर रहे है.

देवघर में सरेआम पुलिस जवान पर हुआ जानलेवा हमला, हथियार छिनने की भी की गई कोशिश
फरवरी 15, 2025 | 15 Feb 2025 | 4:18 PM

झारखंड के देवघर के नगर थाना क्षेत्र में एक पुलिस जवान पर क्लब ग्राउंड के पास जानलेवा हमला हुआ है. इस दौरान पुलिस जवान के साथ मारपीट की गई और उसके हथियार को छीनने का भी प्रयास किया गया. इस हमले में पुलिस जवान घायल हो गया है. फिलहाल उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.